Jaipur Crime News: राजस्थान में CID के एक अधिकारी ने महिला मित्र और उसके बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. हैरान करने वाला यह मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर महिला मित्र और उसके बच्चे का एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उदयपुर में सीआईडी एसएसबी में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. आरोपी खड़क सिंह झूंझुनू जिले का रहने वाला है. जबकि महिला मित्र बांसवाड़ा की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
विवाहेत्तर अवैध संबंध में महिला और उसके बच्चे की हत्या की साजिश
शुरुआती जानकारी में जो बात सामने आई है उसके अनुसार आरोपी ने महिला और उसके बच्चे को जयपुर के सुनसान इलाके में बुलाकर हत्या करने की साजिश रची थी. लेकिन बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला. दोनों में विवाहेत्तर अवैध संबंध की बात सामने आई है. सीआईडी अधिकारी भी शादीशुदा है. जबकि महिला की नाता प्रथा में शादी हुई थी. लेकिन वो बच्चे के साथ अकेली रह रही थी. महिला के शादी का दबाव बनाने पर हत्या का प्लान बनाया था.
पुलिस अधिकारी ने घटना पर दी ये जानकारी
घटना के बारे में डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- हरमाड़ा इलाके के नींदड़ की पहाड़ी से पुलिस को सुबह करीब साढे 9 बजे सूचना मिली कि किसी की हत्या का प्रयास किया गया है. जंगल में एक महिला और बच्चा बुरी तरह से घायल है. सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कांवटिया अस्पताल ले गई. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसएमएस में भर्ती कराया गया.
दो दिन की छुट्टी लेकर जयपुर पहुंचा था आरोपी
इधर सूचना पर पुलिस ने अन्य थानों को एक्टिव किया. जिसके बाद मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी को पकड़ा गया. मां-बेटे की पहचान गीता देवी और आशीष (9) के रूप में हुई है. दोनों बांसवाड़ा के रहने वाले हैं.
आरोपी खड़क सिंह ने ऑफिस से 2 दिन की छुट्टी ली थी. जिसके बाद वो बांसवाड़ा की रहने वाली अपनी महिला मित्र गीता और उसके बेटे आशीष को अपने साथ जयपुर लेकर आया यहां लाने के बाद खड़क सिंह ने नींदड की पहाड़ियों पर जंगल में ले जाकर मां और बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.
आरोपी झुंझुनूं का, बांसवाड़ा में ड्यूटी के दौरान महिला से हुई थी पहचान
आरोपी खड़क सिंह झुंझुनू के बुहाना का रहने वाला है. जयपुर के काशी नगर बोहितावाला में भी उसका घर है. आरोपी पहले से शादीशुदा है. लेकिन बांसवाड़ा में ड्यूटी के दौरान वो गीता देवी के संपर्क में आया था. फिर दोनों की नजदीकी बढ़ती गई. बाद में महिला द्वारा का शादी का दवाब बनाने पर आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया. लेकिन जंगल में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जमा हुए लोगों को देखते ही वह भआग निकला.
यह भी पढ़ें - स्कूल के हेड मास्टर ने बच्चियों से की हैवानियत, किशोरी के पेट में दर्द होने पर हुआ खुलासा; कोर्ट ने सुनाई सजा