घूस भी ऑनलाइन, CISF जवान ने 'फोन पे' से लिए रिश्वत के 10 हजार रुपए, राजस्थान से बिहार तक CBI जांच

Online Bribe: सीबीआई ने सीआईएसएफ के एक जवान के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है. जवान पर आरोप है कि उसने 10 हजार रुपए की रिश्वत फोन पे पर ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

CISF Jawan Bribe Case: किसी सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़े जाना उसकी नौकरी पर खतरे की घंटी बजा जाती है. ऐसे में अगर कोई सरकारी कर्मी रिश्वत लेता भी है तो बहुत चोरी-छिपे. रिश्वत का ज्यादातर खेल कैश में डील होता है. ताकि इसका कोई सबूत नहीं रहे. लेकिन आज के आधुनिक युग में पैसे लेने-देने के कई ऑनलाइन माध्यम हो गए हैं. ऐसे में लोग कैश से ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट ही करते हैं. लेकिन क्या कोई कर्मी घूस ऑनलाइन लेगा. पहली दफा कोई भी कहेगा नहीं. लेकिन राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने CBI को राजस्थान से बिहार तक की दौड़ लगा दी है. 

टोंक जिले में तैनात सीआईएसएफ जवान पर घूसखोरी का आरोप

दरअसल राजस्थान के टोंक जिले में तैनात सीआईएसएफ के जवान पर आरोप है कि उनसे फोन पे से रिश्वत के 10 हजार रुपए रुपए लिए. अब इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर कर जांच शुरू की है. मामले में सीबीआई द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर अभिजीत सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

5 बिलों के भुगतान के बदले घूस में मांगे 10 हजार रुपए

प्रेस नोट में सीबीआई ने बताया कि CISF के एक सब-इंस्पेक्टर और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से 5 बिलों के भुगतान के बदले में 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी कुल राशि लगभग 86,537 रुपये है.

Advertisement

आरोपी दरभंगा का, सीबीआई वहां भी चला रही तलाशी

इसके अलावा, आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग करके शिकायतकर्ता से अपने फोनपे नंबर के माध्यम से अपने बैंक खाते में 10,000 रुपये की अवैध राशि स्वीकार की थी. मामले में केस दर्ज करने के बाद सीबीआई राजस्थान के टोंक के साथ-साथ बिहार के दरभंगा जिले में जांच कर रही है. आरोपी दरभंगा का रहने वाला है. जो अभी राजस्थान के टोंक में पोस्टेड बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - झालावाड़ में ACB का बड़ा एक्शन, किसान से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
 

Advertisement
Topics mentioned in this article