Lok Sabha 2024: नागौर में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठबंधन होने के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. डीडवाना के पूर्व विधायक और लोकसभा टिकट के प्रमुख दावेदार रहे चेतन डूडी ने इंडिया गठबंधन के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि नागौर से इंडिया गंठबंधन प्रत्याशी 6 लाख वोटों से जीत दर्ज करेगी.
चेतन डूडी ने नागौर की जनता को संबोधित करते हुए लिखा, समाज सेवा, विकास के लिए प्रतिबद्धता, न्याय के साथ खड़े होने की क्षमता, संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और किसानों के लिए हमेशा आगे खड़े रहना न केवल मेरे खून में है बल्कि मेरे पिता स्वर्गीय रूपाराम डूडी द्वारा दी गई विरासत भी है.
मैं, मेरी कांग्रेस पार्टी, समस्त आलाकमान व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, अशोक जी गहलोत, गोविंद डोटासरा, रंधावा, सचिन पायलट, टीकाराम जूली सरीखे नेताओं का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ जैसे किसान पुत्र पर न केवल विश्वास किया, बल्कि टिकट हेतु तैयार किए गए पैनल में सर्वोच्च स्थान पर भी रखा.
बकौल डूडी, आज न केवल मुझे बल्कि मेरे प्रत्येक शुभचिंतक को टिकट नहीं मिलने के दर्द से भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि नागौर में जिस वृक्ष का वृक्षारोपण मेरे स्वर्गीय पिता रूपाराम डूडी ने किया था आज उनकी सोच एक वटवृक्ष का रूप ले रही है.
उन्होंने आगे लिखा, मैं, नागौर लोकसभा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल से भी आशा करता हूं कि जिस प्रकार हमने किसान विरोधी वर्तमान सरकार पर "किसान-आंदोलन" के समय "दिल्ली-चढ़ाई" की थी और आपका सहयोग हमें मिला, आपका सहयोग निकट भविष्य में मिलता रहेगा.
उन्होंने लिखा, मुझे विश्वास है कि भारत भूमि में सबसे प्राचीन मानव अस्तित्व के अवशेष देने वाली यह नागौरी धरती,
महाभारत के युद्ध में पांडवों का साथ देने वाली यह धरती दिल्ली में बैठी किसान, महिला, दलित, अल्पसंख्यक व बेटी विरोधी वर्तमान सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संदेश, संपूर्ण भारत में 19 अप्रैल को देगी.
ये भी पढ़ें-पीसीसी चीफ डोटासरा के बिगड़े बोल, बोले, 'नरेंद्र मोदी शेर की खाल ओढ़कर बना है शेर