विज्ञापन
Story ProgressBack

सीएम और जलशक्ति मंत्री ने किया ईसरदा और बीसलपुर बांध का निरीक्षण, 1256 गांवों की जल्द प्यास बुझने की उम्मीद

राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर 1856 करोड़ की लागत से ईसरदा बांध बनाया जा रहा है. इससे दौसा ओर सवाई माधोपुर जिलों के 1256 गांवों और 6 शहरों की जनता के कंठो की प्यास बुझाई जाएगी. सीएम के निरीक्षण के बाद लोगों को निर्माण में रफ्तार मिलने की उम्मीद जगी है.

सीएम और जलशक्ति मंत्री ने किया ईसरदा और बीसलपुर बांध का निरीक्षण, 1256 गांवों की जल्द प्यास बुझने की उम्मीद
सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने रविवार को टोंक में बनास नदी पर निर्माणाधीन 1876 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 10 टीएमसी क्षमता वाले ईसरदा बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस बांध के निर्माण में गति देने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे बांध स्थल पर हेलीपैड पर पहुंचे. जहां टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. 

सीएम ने बांध की प्रगति का लिया जायजा

हेलीपैड पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री को मार्च सलामी गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सीएम ने कुछ देर हेलीपैड पर अधिकारियों से बांध की प्रगति पर बात किया और मुख्य बांध का निरीक्षण किये बिना ही निकल गए. हालांकि इससे पहले मुख्यमन्त्री और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध का हवाई निरीक्षण किया.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम और जलशक्ति मंत्री ने किया हवाई निरीक्षण

1876 करोड़ की दौसा और सवाई माधोपुर जिलों के लिए जीवन दायनी ईसरदा बांध परियोजना के बांध स्थल पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह हेलीकॉप्टर से पहुंचे. बीसलपुर बांध और उसके बाद ईसरदा बांध का हवाई निरीक्षण करने के बाद हेलीपेड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा. हवाई निरीक्षण की सूचना बीसलपुर बांध प्रसाशन को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई थी, जिसको लेकर बांध प्रशासन के अधिकारी भी मुख्यमंत्री के हवाई निरीक्षण के दौरान बांध पर मौजूद रहें.

उसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वागत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अधिकारियों के साथ अस्थाई कक्ष में मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री ने बांध की प्रगति पर चर्चा की. बांध का पूर्व निर्धारित जमीनी निरीक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर मुख्यमंत्री हेलीकॉटर से सीधे जयपुर के लिए रवाना हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

आस लगाए बैठे इस इलाके के लोग

दौसा और सवाईमाधोपुर जिलों के 6 कस्बों और 1256 गांवों को पानी मिलेगा. ईसरदा बांध के निर्माण के बाद दौसा जिले के 1079 गांवों और 5 कस्बों एवं सवाई माधोपुर जिले के 177 गांवों और 1 कस्बे को 3 लाख 6 हजार 198 जल कनेक्शन के माध्यम से 35.13 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है. बांध निर्माण से टोंक जिले के छोटे-बड़े बांधों, कुओं, एनिकट एवं तालाबों में पानी की आवक बनी रहेगी. इससे आसपास के गांवों में भूजल का स्तर बढ़ जाएगा. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं IAS आलोक गुप्ता, जो बनाए गए राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा के प्रमुख सचिव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
सीएम और जलशक्ति मंत्री ने किया ईसरदा और बीसलपुर बांध का निरीक्षण, 1256 गांवों की जल्द प्यास बुझने की उम्मीद
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;