स्वतंत्रता दिवस से पहले कोडेवाला पोस्ट पर पहुंचे सीएम भजनलाल, आधुनिक रक्षा उपकरणों का लिया जायजा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बीकानेर के खाजूवाला में बीएसएफ की कोडेवाला चौकी का दौरा किया. जहां उन्होंने जवानों को बधाई दी और आधुनिक रक्षा उपकरणों का जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीकानेर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर बनी बीएसएफ की कोडेवाला चौकी का दौरा किया. उन्होंने वहां तैनात जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उनके साहस की तारीफ की. सीएम ने कहा कि बीएसएफ दुनिया के सबसे बड़े और अनुशासित सीमा रक्षक बलों में से एक है जो दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा करता है.  

महिला जवानों ने बांधी राखी

इस दौरे के दौरान महिला प्रहरियों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधकर उनका स्वागत किया. सीएम ने जवानों को फल बांटे और सीमा पर तैनात अधिकारियों से बात की. उन्होंने आधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम और अन्य रक्षा उपकरणों को देखा. साथ ही दूरबीन से सीमा क्षेत्र का जायजा लिया और जवानों की मुस्तैदी की प्रशंसा की.

सीएम को महिला जवानों ने राखी बांधी.

बीएसएफ की सामाजिक पहल को सराहा

मुख्यमंत्री ने बीएसएफ की सामाजिक सेवाओं की भी तारीफ की. उन्होंने बताया कि बीएसएफ नशा मुक्ति, युवा जागरूकता और रोजगार को बढ़ावा देने जैसे कार्यों में सक्रिय है. इसके अलावा मरुस्थल में 6.5 लाख पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भी बीएसएफ ने बड़ा योगदान दिया है. सीएम ने कहा कि यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है.

सीएम ने उपकरणों का जायजा लिया.

मिशन हरियालो राजस्थान की उपलब्धि

सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के अभियान से प्रेरित होकर राजस्थान सरकार ने मिशन हरियालो राजस्थान शुरू किया. इस साल 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 9.12 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. यह राज्य के लिए गर्व की बात है.

Advertisement

सेना के आधुनिकीकरण पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना और अर्द्धसैनिक बलों को आधुनिक बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, बिजली और अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है जिससे जवानों को काम करने में आसानी हो रही है.  

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, डीजीपी राजीव शर्मा, बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग और विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाला युवक बेनकाब, RPSC ने कराया मामला दर्ज