मुंबई में बोले सीएम भजनलाल, प्रवासी राजस्थानियों के साथ बनेगा विकसित राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुंबई में “कर्मभूमि से मातृभूमि” कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से कहा कि पानी, ऊर्जा और रोजगार पर फोकस कर विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: मुंबई में शनिवार को आयोजित “कर्मभूमि से मातृभूमि” कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पानी, ऊर्जा, रोजगार और उद्योग को प्राथमिकता देकर राज्य सरकार विकसित राजस्थान का सपना साकार करने में जुटी है. इस लक्ष्य में 8 करोड़ राजस्थानियों के साथ प्रवासी भाई-बहनों की भूमिका भी अहम होगी.

प्रवासियों की सराहना, जल संचय में योगदान

सीएम शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपनी कर्मभूमि के साथ मातृभूमि राजस्थान के विकास में भी योगदान दे रहे हैं.“कर्मभूमि से मातृभूमि” अभियान के तहत राज्य में 45 हजार जल संरक्षण संरचनाएं बनेंगी, जो भूजल स्तर को सुधारेंगी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुंबई दौरे पर है.

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को गति, यमुना जल समझौता और हथिनीकुंड बैराज से जल लाने की डीपीआर जैसे कदम भी जल संकट से निपटने के लिए उठाए गए हैं.

ऊर्जा और रोजगार में क्रांति

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए 2.24 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए, जिनमें 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं. रोजगार के लिए 1 लाख नियुक्तियों का लक्ष्य रखा गया, जिसमें 69 हजार पूरी हो चुकी हैं.

Advertisement

निवेशकों को पूरा समर्थन

प्रवासी राजस्थानियों से निवेश की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार हर संभव मदद देगी. निवेशकों और सरकार के बीच समन्वय के लिए आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुंबई दौरे पर है.

कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने जल प्रबंधन की जरूरत पर जोर दिया. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, वन राज्य मंत्री मुकेश भाई पटेल और जोधपुर विधायक अतुल भंसाली सहित कई प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे. क्या प्रवासियों का यह जोश राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा?

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पत्नी से मुलाकात, घर का खाना... 900 करोड़ के घोटाले में महेश जोशी को मिली ये अनुमति