Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Tonk Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को टोंक पहुंचे. जहां वो विकसित भारत सकंल्प यात्रा के लिए लगाए गए शिविर में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम ने सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को भी संबोधित किया. केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. राजस्थान सरकार की प्राथमिकताएं बताई. साथ ही पिछली सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
टोंक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है. वो यहां से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार टोंक पहुंचे भजन लाल शर्मा ने राजस्थान की पिछली सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
टोंक जिले के लाम्बा हरिसिंह गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं को धोखा दिया है. 70 सालों तक देश मे राज करने वालों ने झूठ बोलकर राज किया, गरीबी हटाओ का नारा देने वालों ने गरीबी नहीं हटाई.
कांग्रेस सरकार ने पूरे राजस्थान में भष्टाचार कियाः भजनलाल
सीएम ने आगे कहा कि पिछली सरकार ने पूरे राजस्थान में भष्टाचार किया. अब एक-एक मामले की जांच होगी. दोषियों पर कार्रवाई भी होगी. मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय, डिग्गी कल्याण जी की जय के साथ अपना उदबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि डिग्गी कल्याण जी के चरणों मे निवेदन करते हुए विकसित भारत यात्रा शिविर में यह रथ प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की गारंटी वाला यह रथ आया है. क्योंकि जो मोदी जी कहते है वह करते है.
सीएम ने आगे कहा कि हमारी जो बहन घर का काम करती थी, आज देश मे घरों में काम करने वाली बहनों ने जीवन बदला है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि गांव में बैठा अंतिम व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से छुटा तो नहीं है. सीएम ने कहा कि हम सबको भी अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए.
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि जब मोदी जी ने पिटारा खोल रखा है तो हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है हमने 68 हजार से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड दिए है. क्योंकि हम जानते है कि जब किसान को पैसों की जरूरत होती है वह चार चार चक्कर लगाता है इसी लिए क्रेडिट कार्ड हम लेकर आए है. 11 लाख लोगों के स्वास्थ का परीक्षण कैम्पों में हुआ है.
पीएम सुरक्षा में राजस्थान दूसरे स्थान पर है.
गरीब महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगाः सीएम
मुख्यमंत्री ने टोंक से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उज्ज्वला परिवार की महिलाओं को सब्सिडी मिलेगी. और गेस 450 रुपये में मिलेगा. पेपर लीक पर सीएम ने फिर कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया. 19 में से 17 पेपर लीक किए. जिन्होंने यह किया उनको सजा जरूर मिलेगी. महिलाओ की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए उन सब वादों को पूरा करेंगे. हमारा ध्येय है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का ध्यान देना है. मालूम हो कि टोंक जिले में चार रथों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है, वहीं लाभान्वितों के 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' वाले वीडियो भी दिखाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - गहलोत सरकार में हुई 19 भर्ती परीक्षाओं में से 17 में पेपर लीक हुए, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः CM भजन लाल