पेपर लीक पर सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला, बोले- अब तक 400 जेल में; तय करें कांग्रेस छोटी मछली या बड़े मगरमच्छ

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने भ्रष्टाचार, भ्रम की राजनीति और तुष्टिकरण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित वीबी जी रामजी जनजागरण अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं जबकि कांग्रेस केवल कमी निकालने और भ्रम फैलाने का काम करती है.

हर मुद्दे पर भ्रम फैलाने का आरोप

सीएम शर्मा ने कहा कि सीएए ईवीएम और एसआईआर जैसे मुद्दों पर कांग्रेस ने हमेशा भ्रम की राजनीति की. अब कांग्रेस को जी रामजी नाम से भी आपत्ति होने लगी है. उन्होंने ईआरसीपी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के नाम से राम जल सेतु नाम अपने आप बन गया इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

रामराज्य की ओर बढ़ता देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति का नियम है जो होना है वही होकर रहेगा. देश और प्रदेश धीरे धीरे रामराज्य की ओर बढ़ रहे हैं. कांग्रेस को यदि रामजी से दिक्कत है तो सरकार कुछ नहीं कर सकती. सीएम शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने देश को खोखला किया. तुष्टिकरण की राजनीति की लेकिन अब मोदी का जमाना है. न भ्रष्टाचार होगा और न ही उसे छुपाया जाएगा. यदि कहीं भ्रष्टाचार हुआ है तो उसे सामने लाया जाएगा.

रोजगार और भर्ती का लेखा जोखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर पूरी तरह गंभीर है. अब तक एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. एक लाख चवालीस हजार भर्तियां प्रक्रिया में हैं और एक लाख पदों का भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है.

Advertisement

पेपर लीक पर बड़ा बयान

पेपर लीक मामलों पर सीएम ने कहा कि अब तक 400 लोग जेल में हैं. अब यह तय करना कांग्रेस का काम है कि ये छोटी मछली हैं या बड़े मगरमच्छ. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वीबी जी रामजी जनजागरण अभियान को गांव और ढाणी तक पहुंचाएं और सरकार की योजनाओं की सही जानकारी जनता को दें.

यह भी पढ़ें- पहले बनाई ड्रग्स फैक्ट्री... फिर पाप उतारने के लिए की चार धाम यात्रा, 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा से पहले पकड़ा गया

Advertisement