Rajasthan News: राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा व कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की. सीएम ने सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ संपादित करने के लिए प्रतिबद्ध है और परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण सजगता एवं सतर्कता के साथ किया जाएगा. परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए. उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा सर्वोच्च होनी चाहिए.
डिबार परीक्षार्थियों नजर रखने का निर्देश
सीएम शर्मा ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहे और डिबार किये गए परीक्षार्थियों पर निगरानी करने लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के निकट क्षेत्रों का सघन निरीक्षण भी किया जाए. बैठक में आरपीएससी सचिव श्री रामनिवास मेहता ने बताया कि डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोकने के लिए आवेदन पत्र और अटेंडेस शीट पर थंब इम्प्रेशन लेने का नवाचार भी किया गया है.
आज मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 (प्रारंभिक) के पारदर्शी एवं सुचारू संचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षात्मक बैठक ली।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 21, 2025
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा के निष्पक्ष… pic.twitter.com/sr0q7rks6V
परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा के बाद फ्री सफर की सुविधा दी जा रही है. परीक्षार्थियों को सुलभ यातायात के लिए परिवहन विभाग बसों की समय सारणी भी जारी करे.
रीट परीक्षा को लेकर सीएम ने दिए निर्देश
इसके साथ ही सीएम ने कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी माह में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27-28 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट (REET 2025) परीक्षा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग ना हो, इसके लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया.
यह भी पढे़ं- नवीकरणीय ऊर्जा पर जयपुर में समीक्षा बैठक, केंद्रीय मंत्री बोले- 2030 तक अक्षय ऊर्जा 500 गीगावाट तक बढ़ाएंगे