सीएम के गृह जिले भरतपुर में भूमाफियाओं की दंबंगई, महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला

भरतपुर में भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर महिला की जमकर पिटाई कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस इस पर किसी तरह का एक्शन नहीं ले रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद भी भूमाफियाओं की दबंगई में कमी नहीं आई है. बीजेपी सरकार भूमाफियाओं पर कार्रवाई के दावे और आदेश जरूर करते हैं. लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में भूमाफियाओं की दबंगई का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है. अब इस वीडियो से साफ है कि भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है. वहीं हद तो तब हो गई जब पुलिस भी कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ रही. महिला ने जब दबंगों के खिलाफ शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया.

प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का दावा करती हो. लेकिन सीएम के गृह जिले में महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. इसका जीता जागता उदाहरण है रूपवास पुलिस थाना क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा एक महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए बेरहमी से पिटाई करना. 

Advertisement
Advertisement

पुलिस मामला दर्ज करने के बजाए महिला को लगाई फटकार

भू माफियाओं द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं बल्कि भू माफियाओं द्वारा महिला के घर को जेसीबी से तोड़ दिया गया है. जब पीड़िता के द्वारा संबंधित पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहा तो पुलिस ने फटकार के भगा दिया. स्थानीय पुलिस की फटकार के बाद पीड़िता जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. लेकिन वहां भी सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. बताया जा रहा है कि मामला 2 हफ्ते पुराना है लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ.

Advertisement

पीड़िता के पति कप्तान सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल के दिन मेरे भाई की तबीयत खराब थी और हम लोग भरतपुर गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर पीछे से भू माफियाओं  द्वारा जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से मकान को तोड़ दिया. जब इसका विरोध पत्नी ने किया तो भू माफियाओं के द्वारा पत्नी की जमकर पिटाई की. जब इसकी जानकारी हमें लगी तो हम मौके पर पहुंचे. घायल पत्नी को रूपवास पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए लेकर गए. स्थानीय पुलिस के द्वारा झूठा मामला बताते हुए फटकार के भगा दिया. अगले दिन जिला पुलिस अधीक्षक के पास गए लेकिन वहां भी आश्वासन मिला दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई मामला दर्ज नही हुआ है.

पीड़िता के पति का कहना है कि सन 1999 में 1600 वर्ग गज के आस पास उसने रूपवास में जमीन खरीदी थी. इस जमीन का पट्टा भी उसके पास है. भू माफियाओ के द्वारा बढ़ती कीमत को देखकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी के चलते वह धमकी देने के साथ साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान स्थित भारत-पाकिस्तान बॉडर्र पर 3 शख्स गिरफ्तार, तीनों ने पाकिस्तान में भेजा था अपना लोकेशन