राजस्थान के यूपीएससी टॉपर्स का CM भजनलाल ने किया सम्मान, अमृतकाल के योद्धा बने चयनित युवा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2024 में चयनित प्रदेश के युवाओं को सम्मानित किया. जयपुर में आयोजित समारोह में उन्होंने इन युवाओं को अमृतकाल के योद्धा बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC में चयनित युवाओं के साथ सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2024 में चयनित प्रदेश के युवाओं को सम्मानित किया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह में उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि ये युवा अमृतकाल के योद्धा बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे.

प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे लोक सेवक

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर इन युवाओं ने अपने परिवार और राजस्थान का नाम रोशन किया है. लोक सेवक प्रशासन के कर्णधार हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अहम है. उन्होंने युवाओं से विनम्रता धैर्य और जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया. शर्मा ने कहा कि ये प्रतिभाएं अपनी सेवा से प्रदेश की मिट्टी की खुशबू देशभर में फैलाएंगी.

मेहनत और संकल्प से मिली सफलता

शर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से ही सफलता मिलती है. उन्होंने ‘कर्ता के आगे हारे करतार' उक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि चयनित युवाओं को अब गरीब कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए नई मेहनत शुरू करनी है. उन्होंने नवाचार के साथ नागरिक-केंद्रित सेवाएं देने पर जोर दिया.

प्रेरणादायक कहानियां आईं सामने

समारोह में जयपुर के दृष्टिबाधित मनु गर्ग ने बताया कि उन्होंने 91वीं रैंक हासिल की. उनकी मां के संकल्प ने उन्हें यह मुकाम दिलाया. जोधपुर के त्रिलोक सिंह ने 20वीं रैंक पाई और कहा कि वह अपने पिता की सेना में सेवा की प्रेरणा को आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement

सम्मान की अनूठी पहल

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल युवाओं को प्रेरित कर रही है. डीजीपी ने सलाह दी कि लोक सेवक गरीब कल्याण को प्राथमिकता दें. मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. समारोह में सामूहिक फोटो सेशन भी हुआ.

राजस्थान की प्रतिभाओं का उज्ज्वल भविष्य

यह समारोह न केवल चयनित युवाओं के लिए गर्व का पल था, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बना. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ये युवा देश सेवा में नया इतिहास रचेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं में आवदेन की तारीख बढ़ी, जानें अब क्या है लास्ट डेट