
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की आवेदन तारीख बढ़ा दी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यह फैसला लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इन योजनाओं का लाभ ले सकें. नई तारीख अब 31 मई, 2025 है।
किन योजनाओं में मिलेगा लाभ?
यह सुविधा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु, मिरासी और भिश्ती समुदाय के विद्यार्थियों के लिए है. इसके अलावा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भी शामिल है. ये योजनाएं राजस्थान के सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए हैं. राष्ट्रीय और सरकारी स्तर की संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की नई तारीखें और प्रक्रिया
विभाग के निदेशक बचनेश अग्रवाल ने बताया कि शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण, नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग और फीस स्ट्रक्चर अपडेट करने की अंतिम तारीख 28 मई, 2025 है. विद्यार्थियों के लिए पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई, 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन की शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी।
कैसे करें आवेदन?
विद्यार्थी विभाग के पोर्टल www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship या एसएसओ पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एसजेई एप या एसजेईडी मोबाइल ऐप के जरिए भी पेपरलेस आवेदन किया जा सकता है. यह प्रक्रिया आसान और पारदर्शी है, जिससे छात्रों को कोई परेशानी न हो.
विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका
यह फैसला विद्यार्थियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है. खासकर उन छात्रों के लिए जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होते हैं. सरकार का यह कदम शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक समानता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम है. विद्यार्थियों से अपील है कि वे समय रहते आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक, मजदूर को घर घुसकर पीटा... गर्भवती पत्नी को मारा पत्थर