
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहें. अपने दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने आसपुर विधानसभा क्षेत्र के खेरमाल गांव में श्री जांबूखंड भैरव मंदिर के जीर्णोद्धार महोत्सव में भाग लिया. महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेश के धार्मिक और तीर्थ स्थलों के विकासकार्यों के साथ डूंगरपुर जिले को दी गई सौगातों को लेकर बात की.
डूंगरपुर स्थित खेरमाल में आज भू-श्री जाम्बुखण्ड भैरवजी मंदिर के जीर्णोद्धार महोत्सव में सहभागिता कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 2, 2025
इस अवसर पर राजस्थान में जन-जन की आस्था, संस्कृति एवं धार्मिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन हेतु किए गए कार्यों पर से प्रकाश डाला। pic.twitter.com/hBYn7rWGyH
सीएम भजनलाल ने किया संबोधित
सीएम भजनलाल के खेरमाल गांव पहुंचने के बाद हेलीपेड पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया, इसके बाद सीएम हेलीपेड से भैरवजी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भैरव मंदिर में दर्शन के बाद पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम जीर्णोद्धार महोत्सव समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने समारोह को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि विकास के साथ विरासत और संस्कृति को संजोए रखना भी आवश्यक है.
'तीर्थ यात्रा योजना से मिला श्रद्धालुओं को लाभ'
CM ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या, उज्जैन, काशी विश्वनाथ सहित अनेक धार्मिक स्थलों का विकास हुआ. वहीं राज्य सरकार भी प्रदेश के धार्मिक और तीर्थ स्थलों के विकास का काम कर रही है. सरकार ने बजट घोषणा के तहत वागड़ में धार्मिक टूरिस्ट सर्किट की सौगात दी है, जिससे आने वाले समय में यहां के धार्मिक स्थलों का विकास होगा. वहीं हमारी सरकार तीर्थ यात्रा योजना के तहत हजारों लोगों को तीर्थ यात्रा का लाभ दिलाया है. आने वाले समय तीर्थ योजना में 6 हजार तीर्थयात्रियों को हवाई और 50 हजार तीर्थयात्रियों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी.
'पुजारियों का बढ़ा मानदेय'
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के मंदिरों के उत्थान के लिए करोड़ों के बजट का प्रावधान किया है. वह 8 मंदिरों में भोग की राशि के साथ पुजारियों का मानदेय भी बढ़ाया है. राज्य सरकार आदिवासी महापुरुषों के नाम से छात्रावास, पैनारोमा का निर्माण करवा रही है.
युवाओं को भटकाने वाले कामयाब नहीं होंगे
सीएम ने बीएपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग यहां के युवाओं को भटकाने का काम कर रहे है, वे कभी कामयाब नहीं होंगे. साथ ही उन्होंने पेपर आउट मामले में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकार में पेपर आउट हुए, लेकिन हमारी सरकार में एक साल में एक भी पेपर आउट नहीं हुए हैं. सरकार आने वाले समय में एक लाख भर्तियां करने जा रही है.जिससे युवाओं के सपने पूरे होंगे.
ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा पहुंचे सीएम भजनलाल, पत्नी संग मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा अर्चना