
CM Bhajanlal Sharma in Banswara: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को अपनी पत्नी के साथ बांसवाड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने यहां पूजा अर्चना की. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने जिले के विकास को लेकर कई मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचाई. आम जनता ने भी अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बताई. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री से परीक्षा के दौरान जनेऊ नहीं उतारने की मांग की.
आज बांसवाड़ा में माँ त्रिपुरा सुन्दरी के पूर्ण विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर लोक-मंगल की कामना की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 2, 2025
देवी माँ सभी का कल्याण करें। समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो, मेरी यही मंगलकामना है। pic.twitter.com/sxmMmYAnHl
तीसरी सदी में बनाया गया यह मंदिर
त्रिपुरा सुंदरी मंदिर सदियों से 'शक्ति' साधकों के लिए प्रसिद्ध पूजा केंद्र रहा है. दूर-दूर से श्रद्धालु इस शक्तिपीठ पर माथा टेकने आते हैं. कई नेता भी देवी का आशीर्वाद लेने के लिए अक्सर यहां पहुंचते हैं. माना जाता है कि यह मंदिर तीसरी सदी में बनाया गया था. बांसवाड़ा शहर से करीब 14 किलोमीटर दूर उमराई गांव में स्थित मंदिर में मुख्यमंत्री के दौरे के देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
परिवार के साथ सीएम ने किया अनुष्ठान
मुख्य पुजारी निकुंज मोहन पंड्या ने पुजारी गणेश शर्मा और लोकेश पंचाल के साथ मंदिर के गर्भगृह में देवी त्रिपुरा सुंदरी की मूर्ति के सामने सीएम और उनके परिवार का अनुष्ठान करवाया. मंदिर प्रबंधक जगेश पंचाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने परिवार के सदस्यों और भाजपा के कई नेताओं के साथ दर्शन के लिए त्रिपुरा सुंदरी मंदिर आए थे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: मंत्री केके बिश्नोई ने विपक्ष को डिटॉल से कुल्ला करने की क्यों दी नसीहत