विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

Rajasthan: मंत्री केके बिश्नोई ने विपक्ष को डिटॉल से कुल्ला करने की क्यों दी नसीहत

KK Bishnoi Statement: भजनलाल सरकार के मंत्री ने विपक्ष के नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को डिटॉल से कुल्ला करके बोलना चाहिए.

Rajasthan: मंत्री केके बिश्नोई ने विपक्ष को डिटॉल से कुल्ला करने की क्यों दी नसीहत
मंत्री केके बिश्नोई

Rajasthan's Minister Statement: भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने विधानसभा में विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेताओं को बहुत सोच-समझकर और अपने मुंह में डिटॉल से कुल्ला करके बोलना चाहिए या कोई शब्द निकालना चाहिए. ऐसे मुद्दे उन्हें शोभा नहीं देते क्योंकि यह समस्याएं उनके द्वारा ही खड़ी की गई है. दरअसल राज्य मंत्री केके बिश्नोई बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष का चरित्र सबके सामने हैं. कोई मुद्दा उनके पास हैं नहीं इसलिए जिन मुद्दों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव पहले "नहीं सहेगा राजस्थान" के तहत जनता के बीच गए थे, उन्हीं मुद्दों को तोड़-मरोड़ कर हंगामा कर रहे हैं.

मंत्री ने विपक्ष को दी नसीहत

मंत्री ने कहा कि जिन विषयों पर वे हंगामा कर रहे हैं, यह समस्याएं कांग्रेस द्वारा ही खड़ी की हुई है. उन्हें युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए थी. लेकिन वह ये लोग नहीं कर रहे हैं. इसलिए मेरी विपक्ष के साथियों को बहुत अच्छी नसीहत हैं कि उन्हें बहुत अच्छे से डिटोल जैसी चीज से मुंह में कुल्ला करके फिर बोलना चाहिए. यह मुद्दे उन्हें शोभा नहीं देते.

मंत्रिमंडल के बदलाव पर मंत्री जवाब

इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल में बदलाव के सवाल पर कहा कि यह पार्टी नेतृत्व और हाई कमान का काम है. हम कार्यकर्ता है जो जिम्मेदारी पार्टी और संगठन ने हमें दी है उसे निभा रहे हैं. आगे भी जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- Bijainagar Blackmail Case: बिजयनगर रेप- ब्लैकमेल कांड में ब्राह्मण समाज का फूटा गुस्सा, SIT गठन की मांग के लिए निकाली आक्रोश रैली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close