विज्ञापन

सूरत के मार्केट में आग से राजस्थान के व्यापारियों को भारी नुकसान, CM भजनलाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री से की बात

Rajasthan traders Loss: सूरत के मार्केट में आग लगने से राजस्थान के व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. इसको गंभीरता से लेते हुए सीएम भजनलाल ने गुजरात के सीएम से राजस्थानी व्यापारियों की मदद के लिए बात की है.

सूरत के मार्केट में आग से राजस्थान के व्यापारियों को भारी नुकसान, CM भजनलाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री से की बात
भजनलाल शर्मा

Fire in Surat Market: सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में 25 फरवरी को लगी भीषण आग से सैकड़ों व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने में दो दिन का समय लगा, और इस दौरान कई दुकानों और गोदामों में रखा माल जलकर खाक हो गया. इस घटना से राजस्थान के कई व्यापारियों की आजीविका पर संकट आ गया है. इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात कर सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है.

सतीश पुनिया ने गुजरात के सीएम को लिखा पत्र

भाजपा हरियाणा संगठन प्रभारी, भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को पत्र लिखकर सूरत अग्नि विभीषिका में राजस्थानी व्यापारियों के नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा या आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया है.

सतीश पूनियां ने पत्र में लिखा कि गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में स्थित शिवशक्ति टैक्सटाईल मार्केट में 26 फरवरी 2025 को आग लगने की घटना घटित हुई, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में छोटे और मध्यम व्यापारियों की लगभग 200 से 300 दुकानें पूरी तरह  जलकर नष्ट हो गई, जिनमें अधिकांश दुकानें राजस्थान प्रदेश के व्यापारियों की हैं. इस अग्निकांड ने व्यापारियों सहित मार्केट में काम करने वाले अनेक मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. 

मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया उक्त अग्नि विभीषिका से प्रभावित व्यापारियों एवं मजदूरों को नियमानुसार उचित मुआवजा या आर्थिक पैकेज करें, जिससे व्यापारियों को जल्द राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल जीर्णोद्वार महोत्सव में शामिल होने आएंगे डूंगरपुर, अधिकारियों ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close