CM भजनलाल शर्मा ने जनता के साथ खेली प्राकृतिक होली, कलाकारों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

सीएम भजनलाल ने मुख्यमंत्री आवास पर होली के कार्यक्रम का आयोजन करवाया. इस दौरान लोगों ने फूलों और प्राकृतिक रंगों से होली खेली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली का त्यौहार मनाते सीएम भजनलाल की तस्वीर

Holi of Chief Minister's residence: राजस्थान में होली का विशेष महत्व है. यही कारण है कि यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग होली सेलिब्रेट करने आते हैं. ऐसी ही एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित करवाया. जहां आमजन के साथ होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान बड़ी संख्या में आए लोगों से आत्मीय मुलाकात की और फूलों और प्राकृतिक रंगों से होली खेली. साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर फागोत्सव भी मनाया गया.

कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

फागोत्सव में ब्रज की फूलों की होली, लट्ठमार होली, चंगधमाल होली, मयूररास, होली के रसिया सहित विभिन्न आयोजन हुए. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता शर्मा भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री भजनलाल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रेम, उत्साह, उमंग एवं सद्भाव के पर्व होली की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि रंगों से सजा यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में विदेशी सैलानियों पर भी चढ़ा होली का रंग, जमकर किया सेलिब्रेट

Topics mentioned in this article