Holi of Chief Minister's residence: राजस्थान में होली का विशेष महत्व है. यही कारण है कि यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग होली सेलिब्रेट करने आते हैं. ऐसी ही एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित करवाया. जहां आमजन के साथ होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान बड़ी संख्या में आए लोगों से आत्मीय मुलाकात की और फूलों और प्राकृतिक रंगों से होली खेली. साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर फागोत्सव भी मनाया गया.
कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
फागोत्सव में ब्रज की फूलों की होली, लट्ठमार होली, चंगधमाल होली, मयूररास, होली के रसिया सहित विभिन्न आयोजन हुए. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता शर्मा भी मौजूद रहीं.
होली के रंग, अपनों के संग…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 25, 2024
हर्षोल्लास के पावन पर्व “होली” के उपलक्ष्य पर OTS आवास पर आयोजित ‘जनता संग होली' कार्यक्रम में देवतुल्य जनता के साथ रंगोत्सव का यह पावन पर्व मनाया व सभी का स्नेहाशीष प्राप्त करते हुए उन्हें होली की हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित की।
रंगोत्सव के इस पुनीत… pic.twitter.com/p96yezfA5Q
मुख्यमंत्री भजनलाल ने दी बधाई
मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रेम, उत्साह, उमंग एवं सद्भाव के पर्व होली की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि रंगों से सजा यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में विदेशी सैलानियों पर भी चढ़ा होली का रंग, जमकर किया सेलिब्रेट