जैसलमेर के रामदेवरा आएंगे सीएम भजनलाल, रामदेव मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना; जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 12ः40 बजे रामदेवरा हेलीपेड पहुंचेंगे. हेलीपेड से रवाना होकर वह लोकदेवता बाबा रामदेव पैनोरमा का अवलोकन करने पहुंचेंगे. इसके बाद उनका पद यात्रा करते हुए पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर जाने का कार्यक्रम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को जैसलमेर के रामदेवरा दौरे पर आ रहे हैं. सीएम यहां पर लोकदेवता बाबा रामदेव पैनोरमा पहुंच कर पैनोरमा का अवलोकन और वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पद यात्रा करते हुए पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर पहुंच कर लोक देवता बाबा रामदेवजी की समाधी के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद से वह दिन में 3ः25 बजे हेलीपेड रामदेवरा से फलौदी एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे और वहां से चले जाएंगे.

दोपहर 12ः40 बजे पहुंचेंगे रामदेवरा हेलीपेड

कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 12ः40 बजे रामदेवरा हेलीपेड पहुंचेंगे. हेलीपेड से रवाना होकर मुख्यमंत्री लोकदेवता बाबा रामदेव पैनोरमा पहुंचेंगे और वहां पर पैनोरमा का अवलोकन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री का पद यात्रा करते हुए पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर जाने का कार्यक्रम है, जहां पर वह लोक देवता बाबा रामदेवजी की समाधी के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. बाद में दोपहर 1ः55 बजे रामदेवरा मंदिर से प्रस्थान कर रामदेवरा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर लोकदेवता बाबा रामदेव नैत्र कुम्भ समारोह का विधिवत् शुभारम्भ करेंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 11.20 बजे - प्रस्थान, जयपुर एयरपोर्ट
  • दोपहर 12.20 बजे - पहुंच, फलोदी एयरपोर्ट, फलोदी
  • दोपहर 12.25 बजे - प्रस्थान, फलोदी एयरपोर्ट
  • दोपहर 12.40 बजे - पहुंच, हैलीपेड, रामदेवरा (पोकरण), जिला जैसलमेर
  • दोपहर 12.45 बजे - प्रस्थान, हैलीपेड, रामदेवरा
  • दोपहर 12.50 बजे - पहुंच, बाबा रामदेव पैनोरमा, रामदेवरा
  • दोपहर 12.50 से 01.05 बजे - पैनोरमा अवलोकन एवं वृक्षारोपण
  • दोपहर 01.05 से 01.35 बजे - पदयात्रा (पैनोरमा से बाबा रामदेव मन्दिर)
  • दोपहर 01.35 बजे - पहुंच, रामदेवरा मन्दिर
  • दोपहर 01.35 से 01.55 बजे - बाबा रामदेव मन्दिर दर्शन
  • दोपहर 01.55 बजे - प्रस्थान, रामदेवरा मन्दिर
  • दोपहर 02.00 बजे - पहुंच, कार्यक्रम स्थल, रामदेवरा
  • दोपहर02.00 से 03.15 बजे - बाबा रामदेव नेत्र महाकुम्भ का शुभारम्भ, स्थान- जाट धर्मशाला के सामने, रामदेवरा (पोकरण)
  • अपराह्न 03.15 बजे - प्रस्थान, कार्यक्रम स्थल
  • अपराह्न 03.20 बजे - पहुंच, हैलीपेड, रामदेवरा, जिला जैसलमेर
  • अपराह्न 03.25 बजे - प्रस्थान, हैलीपेड, रामदेवरा
  • अपराह्न 03.40 बजे - पहुंच, फलोदी एयरपोर्ट
  • अपराह्न 03.45 बजे - प्रस्थान, फलोदी एयरपोर्ट
  • सायं 04.45 बजे - पहुंच, जयपुर एयरपोर्ट

यह भी पढे़ं- 

जयपुर में बारिश से बिगड़े हालात; ग्राउंड पर उतरे सीएम भजनलाल, जानें कहां और किधर से गुजरेगा काफिला

भारी बारिश से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, SDRF-सिविल डिफेंस की टीम अलर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी