भरतपुर के श्रीनगर गांव पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, बाण गंगा नदी में डूबे 7 युवकों के परिजनों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीनगर बाण गंगा नदी में बने गड्ढे में डूबने से मरने वाले 7 युवकों के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर हर संंभव मदद का आश्वासन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 11 अगस्त को बयाना उपखंड के श्रीनगर ग्राम में बाण गंगा नदी में बने गड्ढे में डूबे 7 युवकों के घर ग्राम श्रीनगर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को अजान बांध में पानी रोकने के निर्देश दिए. 

अजान बांध में पानी रोकने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने करौली के पांचना बांध से गंभीर नदी में आए पानी, जलभराव से उपजे हालात व बचाव कार्य की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. इसके साथ ही अजान बांध में पानी रोकने के निर्देश दिए.

Advertisement
इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीनगर बाण गंगा नदी में बने गड्ढे में डूबने से मरने वाले 7 युवकों के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर हर संंभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. 

Advertisement

ग्रामीणों ने सीएम भजनलाल से की मुलाकात

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और अजान बांध के आस पास स्थित ग्रामीणों ने सीएम से मिलकर कहा कि पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी के माध्यम से अजान बांध पहुंचा है. अजान बांध से सीधे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन अभी पानी को अजान बांध में दो तीन दिन तक रोका जाए. जिससे कृषि योग्य भूमि में नमी बनी रहे. जिससे किसानों को कृषि करने में फायदा मिले. सीएम ने मौके पर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव को पानी रोकने के निर्देश दिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अभी और होगी कई जिलों में मूसलाधार बारिश, 13 से 15 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी