सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया सख्त एक्शन, सांगानेर तहसीलदार समेत 3 कार्मिकों को किया निलंबित

सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राजस्व विभाग के तहसीलदार समेत तीन कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया था. वहीं भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया था. अब इस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राजस्व विभाग के तहसीलदार समेत तीन कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई सांगानेर तहसील में किया गया है. जहां तहसीलदार समेत तीन लोगों पर गाज गिरी है.

बताया जा रहा है कि सांगानेर तहसील के पालड़ी परसा गांव में पेटा तालाबी भूमि को बंजर या बारानी भूमि दिखाकर किस्म परिवर्तन करने के गंभीर मामले में तहसीलदार सहित तीन कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है.

तत्काल निर्देश पर हुई कार्रवाई

राज्य सरकार ने इसे बेहद गंभीर अनियमितता मानते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद राजस्व मंडल ने सांगानेर तहसीलदार कार्तिकेय लाटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर पटवार हलका देवलिया की हाल पटवारी नयनसी वर्मा और पटवार हलका देवलिया के तत्कालीन पटवारी हाकिम सिंह गुर्जर को भी पूरे प्रकरण में संलिप्त पाया गया, जिसके बाद दोनों को त्वरित प्रभाव से निलंबित किया गया है.

किसी भी स्तर पर लापरवाही-अनियमितता बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः औरंगज़ेब के शासन की तारीफ करने वालीं सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. सुनीता मिश्रा का इस्तीफा मंजूर