जयपुर में आज से 2 दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस, सीएम भजनलाल करेंगे शुभारंभ

डीजीपी साहू ने कहा कि कॉन्फ्रेंस में दो दिन में राज्य में बेहतर पुलिसिंग पर केन्द्रित मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विषय विशेषज्ञ अलग-अलग सेशंस में अपना प्रेजेंटेशन देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस गुरुवार, यानी 29 अगस्त सो शुरू होगी, जिसमें पुलिस अधिकारी बेहतर पुलिसिंग का रोडमैप तैयार करेंगे. 

सीएम भजनलाल कॉन्फ्रेंस का करेंगे शुभारंभ

पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू ने बताया जयपुर में इस साल की शुरूआत में जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुए राष्ट्रीय स्तर की डीजीपी-आईजी सम्मेलन में लिए गए निर्णय के क्रम में इस कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड‘ के विषय पर आयोजित इस विशेष कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ करेंगे.

Advertisement

बेहतर पुलिसिंग को लेकर अधिकारी देंगे प्रेजेंटेशन

उद्घाटन सत्र में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार सहित राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. डीजीपी साहू ने कहा कि कॉन्फ्रेंस में दो दिन में राज्य में बेहतर पुलिसिंग पर केन्द्रित मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विषय विशेषज्ञ अलग-अलग सेशंस में अपना प्रेजेंटेशन देंगे.

Advertisement

इन सत्रों में राज्य के एडीजी, रेंज आईजी एवं डीआईजी के अलावा चयनित एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी आनॅलाइन और ऑफलाइन मोड में 'ब्रेन स्टॉर्मिंग' करेंगे. डीजीपी ने कहा कि कांफ्रेंस में न्यू क्रिमिनल लॉज, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स, मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम, साइबर सिक्योरिटी, क्राइम कंट्रोल, परीक्षाओं में नकल पर लगाम, महिला अपराध, बच्चों और कमजोर तबके के लोगों के विरुद्ध अपराध पर नियंत्रण, रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट तथा आंतरिक सुरक्षा जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का 30 अगस्त को मुंबई में पहला रोड शो, CM भजनलाल करेंगे नेतृत्व