राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस ने सौंपी नई जिम्मेदारी, अब इस अहम रोल में आएंगे नजर

Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार दोपहर तीन नामों वाली एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अशोक गहलोत को नई जिम्मेदारी देने की बात लिखी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Elections 2024) के लिए सीनियर ऑब्जर्वर (Senior Observer) नियुक्त कर दिया है. शनिवार दोपहर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है. इस लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Maken) और प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) का भी शामिल है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में गहलोत-पायलट का नाम

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें 40 नेताओं के नाम थे. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम शामिल था. इन तीनों ही नेताओं का राजनीतिक कद हाल ही में आए लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बढ़ा है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मात खाने वाली कांग्रेस ने राजस्थान में भाजपा से लगभग आधी सीटें छीन ली हैं. तभी से अंदेशा लगाया जा रहा था कि इन नेताओं को आगे बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

Advertisement

12 सितंबर को दिल्ली दौरे के बाद से ही थीं चर्चाएं

राजस्थान की राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते लम्बे समय से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. गहलोत 30 मई से अब तक पूरी तरह बेड रेस्ट पर थे. अब धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद सबसे पहले 12 सितंबर को दिल्ली दौरे पर गए, जहां उन्होंने पार्टी आलाकमान से मुलाकात की. तभी से चर्चाएं थीं कि गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली. इस यात्रा के दो दिन बाद ही आज आदेश जारी कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, एयरपोर्ट पर अनोखे अंदाज में हुआ जोरदार स्वागत

Topics mentioned in this article