Rajasthan Politics: 'कांग्रेस ने 90 से ज़्यादा बार संविधान की धज्जियां उड़ाई' मंत्री जोगाराम बोले - घोटाले पर कार्रवाई से कांग्रेसियों के अंदर डर

Rajasthan News: जोगाराम पटेल ने कहा कि आज कांग्रेस राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए राज्यपाल के पास जा रही है जबकि इसी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में राज्यपाल संस्था का अपमान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान सरकार के संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल

Jogaram Patel: संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने 90 से ज़्यादा बार संविधान की धज्जियां उड़ाई, 60 साल तक संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस अब संविधान बचाने का ढोंग करने निकली है. वह आज संविधान बचाने का झूठा ढोंग कर रही है. जहां तक कंवरलाल मीणा विधायक मामले की बात है तो यह विषय स्पीकर महोदय के पास है, उसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से कोई भी दबाव किसी पर भी नहीं है.

उन्होंने कहा, ''विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक अपने कार्यकाल में संवैधानिक गरिमा को सर्वोपरि रखते हुए ही कार्य किया है. उनकी मंशा पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि सब जानते हैं कि स्पीकर संवैधानिक दायरे में रहकर नियमों के अनुसार चलने के लिए जाने जाते हैं.''

Advertisement

''नियमों की धज्जियां उड़ाना तो कांग्रेस की पुरानी आदत''

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया कि संसदीय परंपराओं और नियमों की धज्जियां उड़ाना तो कांग्रेस की पुरानी आदत रही है. अपनी सरकार गिरने के डर से जब अशोक गहलोत ने सत्रावसान की फाइल राज भवन नहीं भिजवाई थी, उस वक्त उन्हें नियमों का ध्यान क्यों नहीं आया था. आज कांग्रेस राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए राज्यपाल के पास जा रही है जबकि इसी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में राज्यपाल संस्था का अपमान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी. 

Advertisement

पटेल ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ख़िलाफ बोलना कांग्रेस की आदत हो गई है. मुद्दा विहीन राजनीति करने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता बौखलाहट में कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं. 

Advertisement

 ''कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है''

जोगाराम पटेल ने कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस अपने आला कमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी के इशारों पर ही काम करती रही है. दरअसल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले में संभावित कार्रवाई से कांग्रेसियों के अंदर डर है. इसलिए देशभर में संविधान बचाने का नाटक कर जांच को प्रभावित करना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी परिवार भाव से काम करने  वाली पार्टी है और कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है.

यह भी पढ़ें - अगले हफ्ते जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, RBSE ने डेट्स जारी कर दूर किया कन्फ्यूजन