Rajasthan: 'फ्यूज बल्ब है कांग्रेस, संविधान बचाओ रैली शोभा नहीं देती', जयपुर पहुंचते ही छत्तीसगढ़ के CM ने दिया बड़ा बयान

Chhattisgarh CM Rajasthan Visit: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजन-दर्शन करने के लिए राजस्थान आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय राजस्थान दौरे पर आए हैं. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के 'Gayab' पोस्ट पर जवाब दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया था. सीएम साय ने कहा, 'कांग्रेस एक फ्यूज बल्ब है. उन्होंने पूरे देश में लोगों का विश्वास खो दिया है. इसलिए, वे ऐसी बातें कहते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता.'

'संविधान का इस्तेमाल स्वार्थ के लिए...'

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने कहा, 'यही वे लोग हैं जिन्होंने कई बार संविधान को खतरे में डाला है. इस देश में आपातकाल किसने लगाया? लोकतंत्र की हत्या की गई. गैर-कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाला गया. इसलिए, यही वे लोग हैं जिन्होंने संविधान की हत्या की. उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए कई बार संविधान में संशोधन किया. इसलिए, संविधान बचाओ रैली ऐसे लोगों को शोभा नहीं देती जो संविधान का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए करते हैं.'

Advertisement
Advertisement

मेंहदीपुर बालाजी मंदिर जाने का है प्लान

सीएम साय मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन-पूजन करने के लिए राजस्थान आए हैं. जयपुर एयरपोर्ट से वे गाड़ी में बैठकर मंदिर तक जाएंगे. वहां पहुंचकर दर्शन करेंगे और फिर सड़क के रास्ते ही वापस जयपुर आएंगे और फिर प्लेन से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement

(खबर अपडेट की जा रही है...)

ये भी पढ़ें:- 'जो उचित जवाब होगा दिया जाएगा', खरगे के PM मोदी को लिखे लेटर पर बोले केंद्रीय मंत्री खट्टर

ये VIDEO भी देखें