Abhimanyu Poonia Marriage: राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया की शादी 25 फरवरी को होगी. अभिमन्यु पूनिया की रिंग सेरेमनी 2022 में ही हो गई थी. अब अभिमन्यु शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अभिमन्यु पूनिया (Abhimanyu Poonia) की रिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें सामने आई है. जिसमें वो अपनी भावी जीवनसंगीनी के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर अभिमन्यु पूनिया को बधाई दी जा रही है. अभिमन्यु पूनिया की गिनती राजस्थान कांग्रेस के तेज-तर्रार युवा नेताओं में होती है.
अभिमन्यु सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बेहद करीबी है. साथ ही राहुल गांधी से भी उनकी नजदीकी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समय अभिमन्यु पूनिया ने बड़ी भूमिका निभाई थी. अब अभिमन्यु पूनिया जीवन के नए चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं.
अभिमन्यु पूनिया की शादी 25 फरवरी को, रिसेप्शन 27 फरवरी और 2 मार्च को
अभिमन्यु पूनिया की होने वाली दुल्हन का भावना हैं. भावना राजस्थान में सरकारी कर्मचारी है. मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को अभिमन्यु पूनिया और भावना का विवाह समारोह होगा. 27 फरवरी को अभिमन्यु के विधानसभा क्षेत्र संगरिया में रिसेप्शन होगा. साथ ही 2 मार्च को जयपुर में एक और रिसेप्शन होगा. जिसमें राजस्थान सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे.
2023 के चुनाव में पहली बार विधायक बने हैं अभिमन्यु पूनिया
उल्लेखनीय हो कि अभिमन्यु पूनिया राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार विधायक बने हैं. वो इस समय संगरिया से विधायक है. साथ ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. अभिमन्यु की गिनती सचिन पायलट की टीम के खास नेताओं में होती है. अभिमन्यु की शादी और रिसेप्शन में सचिन पायलट के भी शामिल होने की जानकारी सामने आई है.
अभिमन्यु पूनिया की होने वाली दुल्हन राजस्थान की टीचर
अभिमन्यु पूनिया की होने वाली दुल्हन भावना राजस्थान शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. वो राजस्थान में सरकारी टीचर हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभिमन्यु पूनिया की होने वाली दुल्हन भावना गंगानगर जिले के रायसिंहनगर तहसील की रहने वाली है. वो अभी संगरिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत है. अभिमन्यू पूनिया की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
यह भी पढ़ें - अभिमन्यु पूनिया ने लिया बड़ा एक्शन, यूथ कांग्रेस के तीन जिला अध्यक्षों को हटाया, मांगे नए आवेदन