Rajasthan: कांग्रेस अध्यक्ष ने पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के नहीं आने पर उठाए सवाल

Rajasthan News: सोमवार को जयपुर के रामलीला मैदान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 'संविधान बचाओ' रैली का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सभी प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Malika Arjun kharge , congress president

Mallikarjun kharge : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जरिए चलाए जा रहे ‘संविधान बचाओ' अभियान के तहत आज सोमवार को जयपुर के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही है. रैली की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित  किया. 

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से बहुत सारे लोग कश्मीर घूमने गए थे, लेकिन वहां हुई इस घटना में निर्दोष लोगों की जान चली गई.  

देश के स्वाभिमान के लिए सभी को एकजुट रहना चाहिए.

श्रद्धांजलि  देने के बाद उन्होंने आतंकी हमले को लेकर कहा कि उस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए, क्योंकि जब देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे तो हम सभी को एकजुट रहना चाहिए. हम चाहते थे कि इस बैठक में प्रधानमंत्री अपने प्लान के बारे में बताएं और लोगों के सुझाव भी लें.

 कठिन समय में हम सरकार के साथ हैं

उन्होंने आगे कहा कि  इसके अलावा, हमने CWC मीटिंग भी बुलाई, जिसमें हमने तय किया था कि हम सभी सरकार के साथ हैं. हमने सर्वदलीय बैठक में भी कहा था कि इस कठिन समय में हम सरकार द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी कदम में उनके साथ हैं. इसमें बैठक सभी दलों के लोग आए लेकिन पीएम इस बैठक में नहीं आए. जब देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंची तो आप बिहार में प्रचार कर रहे थे.आप बिहार से आते, हमें अपनी योजनाएं बताते और बताते कि आपको हमसे किस तरह का सहयोग चाहिए,

Advertisement

कांग्रेस के लोगों ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और खून बहाया

इसके अलावा राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर उन्होंने कहा कि वे कश्मीर गए लेकिन प्रधानमंत्री ऐसी किसी मीटिंग में नहीं आए. हम उनसे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन ये याद रखिए, देश सबसे पहले है. आप आजादी की लड़ाई नहीं लड़ पाए. कांग्रेस के लोगों ने लड़ाई लड़ी और खून बहाया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan:'किरोड़ी बिजली चोरी का इल्ज़ाम लगाते हैं, CM चुप रहते हैं' डोटासरा बोले- हमने भाजपा के 11 मोरिए बुलाए हैं

Advertisement

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article