Congress Protest: कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प, बैरिकेड गिराकर कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान के लगभग सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस से झड़प की खबरें भी आ रही हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर प्रदेश में जगह- जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. अजमेर शहर में जिला और देहात कांग्रेस के पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जैसलमेर जिले में हनुमान चौराहे स्थित गांधी दर्शन के आगे भी कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बाद सीकर में भी जिला मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ओर से शहर के डाक बंगले से जिला कलेक्ट्रेट तक भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली गई.

प्रदर्शनकारियों ने की कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश

अजमेर के वर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ कांग्रेस प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर लगी बैरिकेडिंग को नीचे गिराकर अंदर जाने लगे. वहीं मुख्य द्वार पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोका. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के बीच जबरदस्त झड़प हो गई.

Advertisement

भाजपा डरी हुई है राहुल गांधी से 

जैसलमेर में राजस्थान महिला आयोग सदस्य अंजना मेघवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में उप जिला प्रमुख भूपेंद्र बारूपाल, लखसिंह भाटी, रूघदान झीबा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा राहुल गांधी से डरी हुई है. इसी डर के कारण उनके खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी कर रही है.

Advertisement

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकते हुए कांग्रेस प्रदर्शनकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला 

सीकर में कांग्रेस ने डाक बंगले से जिला कलेक्ट्रेट तक भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली. इस आक्रोश रैली में पूर्व मंत्री और सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, फतेहपुर विधायक हाकम अली और नगर परिषद सभापति जीवन खां,  सैकड़ो कार्यकर्ताओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इसके बाद केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्या होता है 'ब्रेन एन्यूरिज्म'? वो बीमारी जो बताई जा रही है SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत की वजह