Congress Third Candidate List: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर कांग्रेस आज 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है, जबकि अभी 15 सीटों पर ऐलान होना बाकी है. कहा जा रहा कि कोटा से प्रहलाद गुंजन का टिकट पार्टी ज्वाइन करते ही घोषित होगा. वहीं शेष 10 नामों की घोषणा पार्टी चौथी लिस्ट में करेगी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस ने कोटा बूंदी लोकसभा सीट के लिए टिकट का ऑफर मिला है. बीजेपी से नाराज चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी प्रहलाद गुंजल कांग्रेस के नेताओं के लगातार संपर्क में है और कभी भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं.
वहीं, झालावाड़- बारा से उर्मिला जैन भाया को पार्टी टिकट थमा सकती है, जबकि पाली लोकसभा सीट से पार्टी संगीता बेनीवाल को उम्मीदवार बना सकती है और दौसा लोकसभा सीट से मुरारी लाल मीणा को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है. वहीं, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा का टिकट फाइनल कर सकती है.
गौरतलब है बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इन सभी 12 सीटों के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बुधवार को पहले दिन राजस्थान में दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र पेश किए..
ये भी पढ़ें-Lok Sabha 2024: कैलाश चौधरी की कुर्सी पर मंडराया खतरा? हनुमान बिगाड़ सकते हैं उम्मेदाराम बेनीवाल का खेल!