विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

Congress Third Candidate List Today: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में आज 5 नामों का ऐलान, इन्हें मिल सकता है टिकट?

सूत्रों के मुताबिक कोटा से वसुंधरा राजे के करीबी प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को नामों का ऐलान नहीं किया. माना जा रहा है गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने के साथ पार्टी आज 5 संभावित उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान करेगी.

Congress Third Candidate List Today: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में आज 5 नामों का ऐलान, इन्हें मिल सकता है टिकट?
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति बैठक

Congress Third Candidate List: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर कांग्रेस आज 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है, जबकि अभी 15 सीटों पर ऐलान होना बाकी है. कहा जा रहा कि कोटा से प्रहलाद गुंजन का टिकट  पार्टी ज्वाइन करते ही घोषित होगा. वहीं शेष 10 नामों की घोषणा पार्टी चौथी लिस्ट में करेगी. 

सूत्रों के मुताबिक कोटा से वसुंधरा राजे के करीबी प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को नामों का ऐलान नहीं किया. माना जा रहा है गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने के साथ पार्टी आज 5 संभावित उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान करेगी. 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस ने कोटा बूंदी लोकसभा सीट के लिए टिकट का ऑफर मिला है. बीजेपी से नाराज चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी प्रहलाद गुंजल कांग्रेस के नेताओं के लगातार संपर्क में है और कभी भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. 

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 6 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं और जिन लोगों का टिकट घोषित हो सकता है, उनमें कोटा लोकसभा सीट से प्रहलाद गुंजल प्रमख चेहरा है. वहीं, बाड़मेर-जैसलमेर से सीट से उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस टिकट थमा सकती है

वहीं,  झालावाड़- बारा से उर्मिला जैन भाया को पार्टी टिकट थमा सकती है, जबकि पाली लोकसभा सीट से पार्टी संगीता बेनीवाल को उम्मीदवार बना सकती है और दौसा लोकसभा सीट से मुरारी लाल मीणा को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है. वहीं, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा का टिकट फाइनल कर सकती है. 

श्री गंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से पूर्व पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और जयपुर लोकसभा सीट से जिग्नेश मेवानी का नाम भी पैनल में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में दोनों नेताओं को टिकट देने का आइडिया खारिज हो गया. पार्टी ने पैरॉशूट उम्मीदवार की जगह स्थानीय नेताओं को तवज्जो देने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.  राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इन सभी 12 सीटों के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बुधवार को पहले दिन राजस्थान में दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र पेश किए..

ये भी पढ़ें-Lok Sabha 2024: कैलाश चौधरी की कुर्सी पर मंडराया खतरा? हनुमान बिगाड़ सकते हैं उम्मेदाराम बेनीवाल का खेल!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close