राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस भी अपनाएगी बीजेपी वाला फॉर्मूला! रेस से बाहर दिग्गजों के नाम

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल नहीं करने पर माना जा रहा है कि कांग्रेस भी बीजेपी वाला फॉर्मूला अपनाएगी. कांग्रेस विधानसभा सत्र शुरू होने के आखिरी वक्त में नाम का ऐलान करना चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए बीजेपी का फॉर्मूला अपनाएगी.

Rajasthan Opposition Leader: राजस्थान में बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को सीएम बनाते हुए पूरे मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है. वहीं देर सवेर ही सही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. हालांकि, इन सब कामों के लिए बीजेपी ने काफी वक्त लिया. लेकिन अब सारी चीजें सेट हो चुकी हैं. हालांकि, लगातार बीजेपी पर लेटलतीफी का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने अब तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं किया है. वहीं 19 जनवरी से राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है तो नेता प्रतिपक्ष का बेसब्री से इंताजर किया जा रहा है.

कांग्रेस की ओर से भले ही कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर सारी चीजें तय हैं. लेकिन अब तक फाइनल नाम सामने नहीं आने पर कांग्रेस से भी सवाल होने लगे हैं. जबकि कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष का ऐलान जरूर कर दिया जाएगा.

कांग्रेस भी अपनाएगी बेजीपी वाला फॉर्मूला

नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल नहीं करने पर माना जा रहा है कि कांग्रेस भी बीजेपी वाला फॉर्मूला अपनाएगी. कांग्रेस विधानसभा सत्र शुरू होने के आखिरी वक्त में नाम का ऐलान करना चाहती है. यानी कांग्रेस का भी चौंकाने का इरादा है. हालांकि, कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष की रेस में सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और शांति कुमार धारिवाल रेस में हैं. लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी वाले फॉर्मूले में यह तीनों नेता रेस से बाहर हैं.

ऐसा इसलिए कि सचिन पायलट को पहले ही बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है. जबकि गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे हैं. वहीं शांति कुमार धारिवाल पर कई ऐसे मामले हैं जिस पर कांग्रेस घिर सकती हैं. ऐसे में कांग्रेस ऐसे नेता को चुनेगी जो अनुभवी हो और साफ छवि का भी हो. हाल ही में मेवालाल के मामले में कांग्रेस की काफी फजीहत हो चुकी है.

Advertisement

सियासी समीकरण के साथ नाम पर लगेगी मुहर

कहा जा रहा है कि कांग्रेस इस बार पूरी सियासी समीकरण के साथ किसी महिला उम्मीदवार को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मदारी दे सकती है. क्योंकि बीजेपी महिला आरक्षण के मुद्दे पर भी लोकसभा चुनाव में उतरेगी. वहीं, जाट और गुर्जर के समीकरण के फॉर्मूले को अपनाया जा सकता है. क्योंकि लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रखना होगा.

हालांकि, गांधी परिवार के करीबी महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम भी इस रेस में शामिल हो चुका है. जबकि हरिश चौधरी का नाम भी नेता प्रतिपक्ष के लिए लिया जा रहा है. अब कांग्रेस आलाकमान की ओर से जिस नेता के नाम पर मुहर लगेगी वह नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में होगा 70 से 75 IPS अधिकारियों का तबादला! सीएम भजन लाल रातों रात कर सकते हैं फैसला