विज्ञापन

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आंसर शीट को लेकर बवाल, अब कई छात्रों को दिए गए शून्य अंक

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय फिर से विवादों में आ गया है. छात्रों द्वारा आंसर शीट चेक करने वाले मामले के बाद अब फिर से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आंसर शीट को लेकर बवाल, अब कई छात्रों को दिए गए शून्य अंक
Maharshi Dayanand Saraswati University

Rajasthan MDSU: अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय आंसर शीट चेक करते हुए छात्र-छात्राओं के वीडियो वायरल मामले में अभी उभरा भी नहीं था  फिर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है. योगा एजुकेशन विषय में कई अभ्यर्थियों को शून्य अंक  मिलने से छात्राओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है. छात्रों का आरोप है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में गंभीर लापरवाही बरती गई है. आंसर शीट चेकिंग में गड़बड़ी की आशंका के चलते कई छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी पीड़ा विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखी.

भीलवाड़ा की B.P.Ed द्वितीय सेमेस्टर छात्राओं ने जताया विरोध

इसी क्रम में भीलवाड़ा की B.P.Ed द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने एक विषय में बैक लगने को लेकर अपनी समस्याएं उठाईं. छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा के नेतृत्व में छात्राएं परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचीं. आरोप है कि जब छात्र परीक्षा नियंत्रक कक्ष की ओर बढ़े तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और वापस जाने को कहा. इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ सभी छात्र कुलगुरु भवन की ओर रवाना हुए, जहां सुरक्षा गार्डों द्वारा पत्र और राजकार्य बाधा का मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई.

परीक्षा नियंत्रक ने दोबारा जांच का दिया आश्वासन

इस दौरान परीक्षा नियंत्रक सुनील टेलर ने छात्रों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कर परिणाम से अवगत कराया जाएगा. वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा ने आरोप लगाया कि लगातार उत्तर पुस्तिकाओं में गड़बड़ी सामने आना इस बात का संकेत है कि कॉपियों की जांच सही तरीके से नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि छात्र अपनी बात रखने विश्वविद्यालय आए हैं, न कि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने. छात्रों ने मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर जल्द परिणाम में सुधार किया जाए.

यह भी पढ़ेंः RPSC ने जारी किया और परीक्षा का कार्यक्रम, इस तारीख़ को होगी सहायक अभियंता की मुख्य परीक्षा

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close