विज्ञापन

Rajasthan Politics: सीएम के गृह जिले भरतपुर में मंदिर की दीवार तोड़ने पर विवाद, देर रात सड़कों पर उतरे लोग, राजनीति शुरू

भरतपुर जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण बिना अनुमति के कराया जा रहा था. करीब 13 दिन पहले नोटिस भी चस्पा किया गया था. लेकिन लोगों ने एसडीएम से बात करके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया.

Rajasthan Politics: सीएम के गृह जिले भरतपुर में मंदिर की दीवार तोड़ने पर विवाद, देर रात सड़कों पर उतरे लोग, राजनीति शुरू
भरतपुर में मंदिर की दीवार गिराने के बाद विवाद.

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में मंगलवार को मंदिर की दीवार तोड़ने के बाद विवाद हो गया. देर रात लोगों की भारी भीड़ सकड़ों पर उतर आई और नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करने लगी. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. करीब ढाई घंटे तक लोगों जोरशोर से नारेबाजी करते रहे. इसके बाद एडीएम ने प्रदर्शनकारियों ने बातचीत की और दो दिन के अंदर मंदिर की जगह के कागज लेकर जिला प्रशासन के सामने पेश होने की बात रखी. इस पर प्रदर्शनकारियों में सहमति बन गई, तब जाकर यह मामला शांत हुआ, और लोग अपने-अपने घर वापस लौट गए.

'बिना सूचना जिला प्रशासन ने की कार्रवाई'

प्रदर्शनकारियों के अनुसार, 'कुम्हेर गेट क्षेत्र में स्थित बाबा जवाहरवीर मंदिर करीब 450 साल पुराना है. यहां सड़क ऊंची होने से यह मंदिर नीचे पड़ गया है. इस मंदिर को ऊपर उठाने के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा करके निर्माण कार्य कराया जा रहा था. लेकिन प्रशासन के द्वारा बिना सूचना के इस मंदिर की दीवार को अवैध बताते हुए जेसीबी से तोड़ दिया. इस मंदिर के प्रति सभी धर्म एवं जाति के लोगों की आस्था है. प्रशासन को आसपास के लोगों से बात करनी थी. तब इस दीवार को तोड़ना था. जब हमने इसे रुकवाने के लिए भरतपुर एसडीएम रवि गोयल से मुलाकात की तो उन्होंने मंदिर के प्रति आस्था नहीं होकर मंदिर की दीवार को तोड़ने की बात कही. इसके बाद भरतपुर जिला प्रशासन ने मंदिर के बाहर की दीवार को अवैध कहते हुए ढहा दिया.'

SDM की माफी और दोबारा निर्माण की मांग

मंगलवार शाम तक चली इस कार्रवाई के बाद लोगों ने गुस्सा बढ़ने लगा. इसी के चलते रात 8 बजे बड़ी संख्या में लोग कुम्हेर गेट चौराहे पर जमा हो गए और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लोगों ने मांग की कि जिस तरह से जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर की दीवार को तोड़ा गया है, उसी तरह से अब वे उसे बनवाएं. इसके साथ ही एसडीएम के द्वारा जो मंदिर को लेकर बात कही है, उसके लिए वो माफी मांगें. प्रदर्शन को देखते एडीएम सिटी श्वेता यादव और एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा, सीओ सिटी सुनील शर्मा सहित करीब तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एडीएम सिटी ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के द्वारा जो दीवार तोड़ी गई है, उसे आगे नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन इस जमीन के कागज दो दिन में जिला प्रशासन के सामने पेश करने होंगे. तब जाकर प्रदर्शनकारी सहमत हुए और प्रदर्शन को समाप्त किया.

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने की थी बुलडोजर कार्रवाई की मांग

वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि कुम्हेर गेट क्षेत्र में स्थित बाबा जवाहर वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीनदयाल सिंधल एवं महामंत्री नवरतन शर्मा ने जिला प्रशासन को 15 अप्रैल, 24 अप्रैल और फिर 11 मई 2024 को ज्ञापन देकर मंदिर के बाहर किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाने की मांग की थी. मंदिर समिति ने अवगत कराया था कि अवैध निर्माण के कारण मंदिर श्रद्धालुओं को दिखाई नहीं दे रहा है. ऊंची दीवार बनाने से पास में होकर जा रही हाई टेंशन लाइन के कारण भविष्य में दुर्घटना होने का भी अंदेशा है. मंदिर समिति की बार-बार मांग एवं उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन 3273/96 की पालना में मंगलवार को मंदिर के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया. इससे मूल मंदिर को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है. इससे मंदिर समिति ने माना है कि अतिक्रमण हटाने से मंदिर के गर्भग्रह के दर्शन में श्रद्धालुओं को आसानी रहेगी. 

टीकाराम जूली ने सीएम से की अपील

इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर कुछ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भरतपुर शहर में एक प्राचीन जाहर पीर बाबा का मंदिर है. मंदिर की पुरानी बिल्डिंग को हटाकर नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य काफी समय से कराया जा रहा था, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने मंदिर के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया. बड़ा सवाल- मंदिर और गाय पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह शहर में मंदिर की बिल्डिंग को तोड़कर सैकड़ो लोगों की आस्था पर भाजपा सरकार ने प्रहार किया है. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने की अपील करता हूं.'

ये भी पढ़ें:- स्पीकर चुनाव से पहले NDA के सहयोगी दलों को गहलोत की सलाह, बोले- 'भाजपा आने वाले दिनों में...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Jodhpur: शारदीय नवरात्र की तैयारी शुरू,  पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा तैयार की जा रही इको-फ्रेंडली मूर्तियां
Rajasthan Politics: सीएम के गृह जिले भरतपुर में मंदिर की दीवार तोड़ने पर विवाद, देर रात सड़कों पर उतरे लोग, राजनीति शुरू
People gave memorandum CM stop transfer SP gangapur city IPS Sujit Shankar and  farewell heavy heart
Next Article
IPS Sujit Shankar: SP का तबादला रुकवाने के लिए CM को ज्ञापन, नहीं रुका तो भारी मन से दी विदाई 
Close