CPIM ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, बलवान पूनियां और महिया को टिकट, अमराराम यहां से लड़ेंगे चुनाव

माकपा के राज्य सचिव अमराराम ( Amraram ) ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी के दोनों वर्तमान विधायक हनुमानगढ़ ज़िले की भादरा सीट से बलवान पूनियां और बीकानेर ज़िले की डूंगरगढ़ विधानसभा सीट से गिरधारी लाल महिया को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बलवान पूनियां और अमराराम

Rajasthan Election 2023 : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव ( Rajasthan Election 2023) के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. माकपा के राज्य सचिव अमराराम ( Amraram ) ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी के दोनों वर्तमान विधायक हनुमानगढ़ ज़िले की भादरा सीट से बलवान पूनियां और बीकानेर ज़िले की डूंगरगढ़ विधानसभा सीट से गिरधारी लाल महिया को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. 

 हनुमानगढ़ की नोहर सीट से मंगेज चौधरी व हनुमानगढ़ से रघुवीर वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, पार्टी के राज्य सचिव अमराराम दांता रामगढ़ से फिर मैदान में होंगे. सीकर ज़िले की धोद विधानसभा सीट से (अनुसूचित जाति) सीट से पेमाराम, लक्ष्मणगढ़ सीट से विजेंद्र ढाका और सीकर से उस्मान खान को माकपा ने चुनाव मैदान में उतारा है.

अमराराम ने बताया कि गंगानगर ज़िले की रायसिंहनगर विधानसभा सीट (अनुसूचित जाति) सीट से श्योपत राम मेघवाल, अनूपगढ़ (अनुसूचित जाति) सीट से शोभा सिंह ढिल्लों और डूंगरपुर (अनुसूचित जनजाति) सीट से गौतम डामोर को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाओं लगा विराम 

पिछले दिनों प्रदेश के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि, माकपा इस चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. ये भी माना जा रहा था कि कांग्रेस की अगली सूची आने से पहले दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है . लेकिन आज माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections: 'म्हारो कैणो वोट देणो' जलसांझी कलाकार ने पानी पर उकेरा मतदान का संदेश