आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर के सुप्रसिद्ध जल सांझी कलाकार ने पानी के ऊपर रंगों की अनोखी कलाकृति बनाई है. यह कलाकृति लोगों को मतदान करने का संदेश दे रही है. जल सांझी कलाकार राजेश वैष्णव ने लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदान का महत्व समझाते हुए पानी पर एक संदेश उकेरा है. पानी पर उकेरी चित्रकारी(सांझी) मतदान का महत्व समझा रही है.
कई पीढ़ी से मशहूर जल सांझी कला को संजोने वाले कलाकार राजेश वैष्णव का कहा कि उन्होंने यह कलाकृति लोगों को लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के लिए जागरूक करने के लिए बनाई है, ताकि अधिक से अधिक लोग विधानसभा चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करें.
पानी पर उकेरे जाने वाली खास कलाकृति वैष्णव कृष्ण से सम्बंधित है और यह जल सांझी कलाकृति पिछले कई वर्षों से जिसे राजेश वैष्णव बनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदान अधिक हो इसलिए उन्होंने अपनी कल्पना को पानी के ऊपर उकेरा है.
गौरतलब है राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर होने हैं और मतगणना 5 दिसंबर को कराए जाएंगे. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान कराए जाएंगे और मतगणना के बाद बहुमत वाली पार्टी राजस्थान में सरकार बनाएगी.