Churu News: सरदारशहर न्यायालय परिसर गुरुवार को छावनी बना रहा . दरअसल दो अलग-अलग मामलों में दो हार्डकोर अपराधियों की पेशी सरदारशहर न्यायालय में हुई जिसके मद्देनज़र न्यायालय परिसर में भारी पुलिस ज़ाब्ता तैनात रहा. जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल हिस्ट्रीशीटर अरशद को भारी पुलिस जाब्ते के बीच न्यायालय में पेश किया गया. चूरू जिला कारागृह से पुलिस हिस्ट्रीशीटर अरशद को सरदारशहर न्यायालय लेकर पहुंची.
गौरतलब है कि अरशद पर सरदारशहर पुलिस थाने में कई मारपीट, लूट और फायरिंग के मामले दर्ज हैं , उन मामलों में हिस्ट्रीशीटर अरशद को सरदारशहर न्यायालय में पेश किया गया. गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर अरशद मूलतः सरदारशहर का निवासी है और बहुचर्चित सिद्धू वाला हत्याकांड में वो शामिल था.
पुलिस छावनी में तब्दील हुई कचहरी
पिछले दिनों पंजाब की जेल में हुई गैंगवार में भी हिस्ट्रीशीटर अरशद शामिल था.अरशद पर सरदारशहर पुलिस थाने में मारपीट, लूट और फायरिंग के करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर अरशद को न्यायालय में पेश किया गया, इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
गैंगस्टर रहे आनन्दपाल का भाई विक्की सिंह भी कड़ी सुरक्षा बीच पेशी
गैंगस्टर रहे आनन्दपाल सिंह के छोटे भाई और कुख्यात बदमाश रूपेंद्रपाल सिंह उर्फ विक्की को गुरूवार को दोपहर सरदारशहर एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी हथियार लेकर तैनात रहे
विक्की सिंह के एडवोकेट दलीपसिंह ने बताया कि सरदारशहर पुलिस थाने के गांव कीकासर में 2015 में गोलीबारी हुई थी इस मामले में परिवादी भगवानाराम ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उनके मुवक्किल को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच विक्की को दौसा जिले की जेल से सरदारशहर न्यायालय में पेश किया गया.