शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर फ्रॉड के बढ़े मामले, जोधपुर में 1 साल में 100 करोड़ से अधिक की ठगी

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी के मामलों में तेजी देखी जा रही है. जोधपुर में डमी एप्स और फर्जी लिंक के जरिए करोड़ों की ठगी के मामले सामने आए हैं. विशेषज्ञों ने सतर्कता और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: डिजिटलीकरण के इस दौर में एक ओर तकनीकी में तेजी से विकास हो रहा है. वहीं दूसरी ओर डिजिटल माध्यमों से ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठग अब डमी एप्लिकेशन, व्हाट्सएप ग्रुप और फर्जी लिंक के जरिए भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसका बड़ा उदाहरण राजस्थान की न्यायिक राजधानी जोधपुर में देखने को मिल रहा है. जहां बीते एक साल के दौरान करीब 60 मामलों में 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले सामने आए हैं.

डमी एप और फर्जी लिंक से हो रही ठगी

जोधपुर साइबर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ठग डमी एप्लीकेशन बनाकर कम निवेश में ज्यादा मुनाफा दिखाने का झांसा देते हैं. इसके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि निवेश से पहले एप्लीकेशन की जांच करना जरूरी है.

Advertisement

Cyber Police Station Jodhpur

साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को कभी भी bulk में पैसा लगाने से बचना चाहिए. किसी अज्ञात नंबर से आए मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें. अगर ठगी हो जाए, तो तुरंत 1930 पर कॉल करके ट्रांजेक्शन रोकने की कोशिश करें.

Advertisement

सोशल मीडिया पर सक्रिय फर्जी एप्स

जोधपुर में लगभग 1.25 लाख लोग शेयर मार्केट में सक्रिय हैं. सोशल मीडिया पर कई फर्जी एप्स मौजूद हैं, जो नामी कंपनियों के एप्स की तरह दिखते हैं. इनसे बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है.

Advertisement

स्टॉक मार्केट में बढ़ते निवेश और खतरे

आईसीएसई जोधपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन केशव राठी का कहना है कि भारत का शेयर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग ज्यादा रिटर्न की उम्मीद में निवेश कर रहे हैं. हालांकि ज्यादा लालच और बिना जानकारी के निवेश खतरनाक हो सकता है.

उन्होंने सलाह दी कि निवेश से पहले सेबी (SEBI) द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रोकर और एप्लीकेशन का चयन करें. साथ ही ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के बजाय मैन्युअल तरीके से ब्रोकर के पास जाकर प्रक्रिया पूरी करें.

जागरूकता की कमी बनी बड़ी वजह

विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों में जागरूकता की कमी के चलते साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. समय-समय पर जागरूकता से जुड़े सेमिनार और वेबिनार आयोजित कर लोगों को साइबर एक्ट और शेयर मार्केट से जुड़ी सावधानियों के प्रति सतर्क करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- मेवाड़, ढूंढाड़-मारवाड़ के बीच संबंध पर बोलीं दिया कुमारी, कहा- गलत तरीके से किया गया प्रचारित

Topics mentioned in this article