Diya Kumari's statement: गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर में आयोजित राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह में डिप्टी CM दिया कुमारी का मेवाड़, ढूंढाड़ और मारवाड़ के बीच आपसी रिश्तों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. दिया कुमारी ने कहा है कि राजपूत समाज को लेकर कई तरह की बातें कही जाती है जो तथ्यहीन हैं. ख़ासतौर पर इतिहास में इस बात को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है कि मेवाड़, ढूंढाड़ और मारवाड़ के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. इतिहास में तथ्यों को ऐसे दर्शाया गया जिसने इनके बीच लड़वाने का काम किया.
'युवा पीढ़ी को बताया गलत इतिहास'
दिया कुमारी ने कहा कि आज हमें इस बात का संकल्प लेना होगा कि हमारी युवा पीढ़ी को जो गलत इतिहास बताया और पढ़ाया गया है, उसे ठीक किया जाए. दिया कुमारी ने कहा मैं इस बात की ज़िम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं, लेकिन समाज को एकजुट करने के लिए सभी को एक साथ आकर काम करना होगा.
'सच्चाई सबके सामने रखने का वक्त'
दिया कुमारी ने कहा चाहे ऐतिहासिक तौर पर हो राजनीतिक तौर पर मेवाड़ को ढूंढाड़ से ढूंढाड़ को मारवाड़ से एक दूसरे के विरोधी के तौर पर पेश किया गया लेकिन अब राजपूत समाज की जिम्मेदारी है जो इतिहास में मिथ्या और भ्रामक बातों के ख़िलाफ जागरुकता लाएं और सही इतिहास सबके सामने रखे हमें सब कुछ भूलकर ये सब करना होगा. अब वक्त आ गया है जब सच्चाई सबके सामने रखी जाए.
'जयपुर की देश दुनिया में अलग पहचान'
दिया कुमारी ने कहा जो इतिहास अंग्रेजों ने लिखा है वो सही नहीं है. उस समय के इतिहासकारों ने जो लिखा समय के साथ राजनीतिक तौर पर उसको थोप दिया गया. लेकिन अब वक्त आ गया है जब सबको सही इतिहास बताया जाए. जयपुर की देश दुनिया में जो एक अलग पहचान है उसके साथ-साथ ऐतिहासिक तथ्यों के तौर पर भी सही बात रखी जाए.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में मार्च 2025 तक इस विभाग में 52 हजार लोगों को मिल जाएगी नियुक्ति, जोगाराम पटेल ने दी जानकारी