डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर ठग कैसे करते हैं ठगी? क्या होती है बातचीत? देखें, लेक्चरर ने रिकॉर्ड किया वीडियो

Cyber Thugs Call Video: बेटा रेप केस के आरोपियों के साथ पकड़ा गया है, 50 हजार रुपए भेजो तो छोड़ देंगे. नहीं तो थाने ले जाएंगे. साइबर ठगों ने एक लेक्चरर को फोन कर उक्त बातें कहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साइबर ठगों का वीडियो आया सामने, देखें कैसे फोन कर धमकाते हैं.
ndtv

Cyber Thugs Fraud Call Video: साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों में डिजिटल अरेस्ट करने के मामले भी सामने आए. शातिर साइबर ठग पुलिस, ईडी, सीबीआई अधिकारी बनकर फोन करते हैं और कुछ इस तरह से बात करते हैं कि लोग घबरा कर उन्हें हजारों-लाखों रुपए तक भेज देते हैं. साइबर ठगी के लिए झारखंड का जामताड़ा काफी विख्यात है. लेकिन बीते कुछ सालों में राजस्थान-हरियाणा की सीमा से लगने वाले मेवात के साइबर ठग भी खूब सुर्खियों में आए हैं. इस बीच राजस्थान से साइबर ठगी का एक वीडियो सामने आया है. जिसे कोटा के एक लेक्चरर ने रिकॉर्ड किया है. साइबर ठगों ने लेक्चरर को फोन कर बेटे को रेप केस में फंसे होने की बात कहकर रुपए मांगे थे.   

कोटा के लेक्चरर ने रिकॉर्ड किया ठगों का वीडियो

दरअसल कोटा के एक लेक्चरर ने डिजिटल ठगी करने वालों का ऑडियो रिकॉर्ड कर ठगी की वारदात को नाकाम तो कर ही दिया. साथ ही कोटा पुलिस को ठगी करने वालों का ऑडियो भी रिकॉर्ड करके सौंपा है. कोटा की साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार कोटा यूनिवर्सिटी के लेक्चरर से डिजिटल ठगी की कोशिश की गई थी. 

रेप केस के आरोपियों को साथ पकड़ाया बेटा, पैसा भेजो तो छोड़ देंगे

ठगने वाले व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल करके खुद को क्राइम ब्रांच में पोस्टेड बताते हुए लेक्चरर के बेटे को रेप के मामले में पकड़ने की बात कही और कहा कि आपका बेटा सड़क पर अपने दोस्तों के साथ खड़ा था. उसके दोस्तों ने एक लड़की का रेप किया है. सभी को पकड़ लिया है, उसको  छोड़ने की एवज में 50 हज़ार रुपए मांगे.

Advertisement

इस दौरान लेक्चरर प्रवीण भार्गव ने दूसरे मोबाइल से ठग की बातों का ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. लेक्चरर प्रवीण भार्गव ने बताया की सुबह साढ़े 9 बजे की है. वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से वॉइस कॉल आया था. डीपी में किसी IPS की फोटो लगी थी और क्राइम ब्रांच लिखा हुआ था. 

वीडियो देख ठगी के तरीके को समझें

शुरुआत की बातचीत में ही लेक्चरर को जब शक हुआ तो उन्होंने अपने बेटे के बारे में गलत जानकारी दी और फोन को रिकॉर्ड कर लिया. फिलहाल साइबर थाना पुलिस इस पूरे मामले में ऑडियो के आधार पर जांच कर रही है. लेक्चरर द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो से आप समझ सकेंगे कि साइबर ठग किसी को भी फोन कर कैसे ठगी करते हैं. इस वीडियो से आप भी सचेत हो सकते है ताकि भविष्य में जब कोई आपके साथ ठगी की कोशिश करें तो आप तुरंत सतर्क हो जाएं.

यह भी पढ़ें - लेक्चरर के बैंक अकाउंट से साइबर ठग ने उड़ाए 98 हजार, 1 मिनट में हैक हो गया UPI

Advertisement