Rajasthan Dalit Assault Case: चुरू जिले में सरदारशहर तहसील के भानीपुरा पुलिस थाना अंतर्गत गांव भोजासर छोटा में दबंगों की दबंगई देखने को मिली. दबंगों ने दलित परिवार की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. दलित परिवार द्वारा इसका विरोध किए जाने पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ लाठीयों और पाइपों से बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद उन्होंने दलित परिवार के सभी लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास भी किया. लाठियां बरसाने व ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
दलित परिवार के सदस्यों का चल रहा इलाज
पीड़ित परिवार की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया, लेकिन आज तक पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. दलित परिवार के पति-पत्नी सहित चार लोगों पर एक दर्जन से अधिक दंबगो ने मिलकर हाथ-पैर तोड़ दिया व उनके सिर फोड़ दिए गए. चूरू के राजकीय चिकित्सालय में दलित परिवार के सभी सदस्यों का इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
इस संबंध में सरदारशहर के भानीपुरा थाना अंतर्गत गांव भोजासर छोटा निवासी गुरप्रीत(40) पत्नी राम प्रताप बाजीगर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके ससुर का खरीद सुधा खेत है. जिसमें हमारा मकान व ट्यूबवेल बना हुआ है. गांव के जगदीश सिंह का परिवार खेत की जमीन के लिए हमसे रंजीस रखते हैं, जिसको लेकर पहले भी मुकदमे चल रहे हैं. रंजिश को लेकर 15 मई 2024 को जगदीश सिंह कई लोगों को लेकर हमारे खेत में घुसे ओर हमारी पट्टियां तोड़ दी. पशुओं को खोलकर छोड़ दिया और खेत मे रखी लकड़ियां को आग लगा दी.
गुपप्रीत ने बताया कि उनके पति और बेटे व बेटी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान लाठियों और पाइप से लेस होकर आए सभी ने हम पर हमला बोल दिया. सभी ने एकजुट होकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और ट्रैक्टर चलाकर कुचलने का प्रयास किया. जिसमें मेरे पति मेरा बेटे-बेटी और मेरे हाथ पैर तोड़ दिए तथा सर फोड़ दिया. इस घटना का शोर सुनने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान सभी आरोपी जांन से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस संबंध sc-st सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी, लेकिन लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्तार से दूर है. मामले की जांच कर रहे सरदारशहर डिसपी अनिल महेश्वरी ने बताया कि दोनों पार्टी की ओर से परस्पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में जांच जारी है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में गर्मी का कहर: बाड़मेर में 50 के करीब पहुंचा पारा, अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़