विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

Rajasthan:  डेट‍िंग ऐप से युवकों को फंसाते, कपड़े उतरवाकर बनाते वीड‍ियो; पुल‍िसकर्मी बनकर ऐंठते थे रुपए

Rajasthan: आरोप‍ियों ने स्‍टूडेंट से ग्राइंडर ऐप पर चैट‍िंग की. इसके बाद अनैत‍िक संबंध बनाने के ल‍िए बुलाया. इसके बाद उसे कमरे में ले जाकर पकड़े उतरवाए. 

Rajasthan:  डेट‍िंग ऐप से युवकों को फंसाते, कपड़े उतरवाकर बनाते वीड‍ियो; पुल‍िसकर्मी बनकर ऐंठते थे रुपए
पुल‍िस ने दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार करके मामले का खुलासा क‍िया.

Rajasthan: जयुपर के श‍िप्रापथ थाना पुल‍िस ने सेक्‍साटॉर्शन गैंग का खुलासा क‍िया. सरगना सह‍ित दो आरोप‍ियों मानसिंह गुर्जर और सुरेंद्र को गिरफ्तार क‍िया. दोनों टोंक के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोप‍ियों ने वारदात कबूली है. आरोपी डेट‍िंग ग्राइंडर ऐप से युवकों से चैट करके झांसे में फंसाते थे. म‍िलने के ल‍िए बुलाते फ‍िर उनके जबरदस्‍ती कपड़े उतारकर वीड‍ियो बना लेते थे. बाद में खुद को साइबर पुल‍िसकर्मी बताकर ब्‍लैकमेल करके रुपए ऐंठते थे.

प्रत‍ियोगी छात्र को झांसे में फंसाया 

जयपुर में रहकर प्रत‍ियोगी परीक्ष की तैयारी वाले एक स्टूडेंट को श‍िकार बनाया तो उसने पुल‍िस से श‍िकायत की. युवक ने बताया क‍ि 4 जून को उसके पास मैसेज आया. उससे बात करके अपनी बातों में फंसाया. आरोपी ने छात्र को लाइव लोकेशन भेजकर गोपालपुर स्थित बजरी मंडी के पास बुलाया. उसे अपने साथ कमरे पर ले गए. कपड़े उतरवाकर बैठा द‍िया और वीड‍ियो बना ल‍िया.

वीड‍ियो बनाकर 40 हजार रुपए की ड‍िमांड की   

साइबर क्राइम से जुड़े पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने मामला रफा दफा करने के लिए 40 हजार रुपए की ड‍िमांड की. रुपए नहीं देने पर परिवार को वीडियो भेजने की धमकी दी. पीड़ित के अकाउंट में 10 हजार रुपए थे. बदमाशों ने 9000 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. पुल‍िस ने आरोपी के ख‍िलाफमुकदमा दर्ज करने पर पुलिस ने शुरू की. 

पुल‍िस ने आरोप‍ियों को क‍िया ग‍िरफ्तार 

मामले की जांच के बाद थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दी. आरोपी मानसिंह और सुरेन्द्र मौके पर मिले. मोबाइल चेक किए गए तो कई पीड़ितों के वीडियो मिले. एक रजिस्टर भी मिला. उसमें पीड़ित से लिखवाया था कि वह किसी को कुछ नहीं बताएगा, नहीं तो उसके खिलाफ शिकायत कर दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: ईओ फतेह स‍िंह के आधा दर्जन ठ‍िकानों पर ACB का ऑपरेशन मनी मीटिंग, आय से 273% अधिक संपत्ति म‍िली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close