दौसा से लापता बच्चा बाड़मेर में मिला, पिता की दुकान से लौटते समय हुआ था गायब; साइकिल के पास मिली थी पर्ची

पिता की दुकान से 300 मीटर दूर रविवार को बच्चे की साइकिल मिली थी. साइकिल के पास एक धमकी भरा नोट भी मिला. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दौसा से लापता बच्चा बाड़मेर में मिला

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा से रविवार को लापता हुआ 15 वर्षीय बच्चा शिवम प्रजापत बाड़मेर के दूधवा मिला है. बच्चा आखिरी बार सीसीटीवी कैमरों में बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर नजर आया था. इसके बाद आज बच्चा रेलवे स्टेशन के पास ढाणी में पानी पीने गया था, जिस पर उसे अकेला देख महिलाओं ने उसे बैठाया और पूछताछ की. बाद उसने बच्चे के द्वारा बताए गए नंबर पर परिजनों से बात हुई. फिलहाल बालक बाड़मेर पुलिस के कब्जे में है. सूचना पर दौसा पुलिस बाड़मेर के लिए रवाना हो गई है.

पिता की दुकान से लौटते समय हुआ था गायब

जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय शिवम पिता को दुकान पर खाना देकर लौट रहा था. इसके बाद पिता की दुकान से 300 मीटर दूर उसकी साइकिल मिली. साइकिल के पास एक धमकी भरा नोट भी मिला है. जिसमें लाल पेन से लिखा था "तेरा बेटा मारा गया 7:30 पे लाश मिलेगी". अपहरण का नोट मिलने पर पुलिस महकमें भी हड़कंप मच गया था.

कई सीसीटीवी कैमरे में दिखा बालक

परिजनों की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. जिस पर कई सीसीटीवी कैमरे में बालक दिखा. वह अकेले मैक्स कार में बैठकर बांदीकुई रेलवे पहुंचा और जंक्शन पर जाता भी दिखाई दिया. इसके बाद वह कौन सी ट्रेन में बैठकर कहां गया, इसका पता नहीं चला. 

यह भी पढे़ं- 

जंगल में मिला बच्चे की लाश का अवशेष, जानवर खा गए शरीर का कुछ हिस्सा; 11 दिन पहले हुआ था गायब

Advertisement

Rajasthan: एक पव्वा दारू के लिए जयपुर में बेटी की हत्या, कट्टे में रखकर अलमारी में छिपाई लाश

Rajasthan: पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या करने वाले डंपर चालक को एनकाउंटर का सताया डर, भागा-भागा पहुंचा कोर्ट; किया सरेंडर