दौसा में बाघ के बाद अब जरख का आतंक, किसान पर किया हमला; लोगों ने बरसाए लाठी-डंडे: Video  

राजस्थान के दौसा जिले में एक जरख ने आतंक मचा दिया है. जरख ने एक 50 साल के व्यक्ति को हमला करके घायल कर दिया. वन विभाग की टीम जरख की तलाशी में लगी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जरख ने व्यक्ति पर किया हमला.

Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन जंगली जानवरों के लोगों पर हमले की खबरें सामने आ रही है. प्रदेश के दौसा जिले में कुछ दिन पहले सरिस्का से निकले हुए टाइगर ने लोगों पर हमला करके उत्पात मचा था. वहीं अब जिले के बांदीकुई कस्बे में एक जरक ने लोगों पर हमला कर दिया. जिसका वीडियो आया है. जिसमें जरख ने एक आदमी का पैर पकड़ लिया है और गांव वाले उसे छुड़ा रहे है. 

कुएं में गिर गया था जरख

यह मामला जिले के नांगल लोटवाड़ा का है. जहां शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एक जरख शिकार के लिए आया था और कुएं में गिर गया. कुएं में गिरने के बाद जरख चिल्लाने लगा तो आवाज सुनकर गांव के लोग कुएं के पास आए. गांव वालों ने तुरंत बांदीकुई रेंज विभाग में इसकी सूचना दी. इसके बाद शाम करीब 5 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और JCB की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जरख को बाहर निकाला गया.

दौसा में लोगों पर हमला करने लगा जरख

50 साल के व्यक्ति पर किया हमला

इस मामले में फॉरेस्टर योगेश सैनी ने बताया कि जरख जैसे ही कुएं से बाहर आया, तो उसने छलांग लगाकर भागने की कोशिश की. इस दौरान जरख  ने राजू मीणा (50) का पैर पकड़ लिया. जिससे वह घायल हो गए. वहीं राजू मीणा ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान मैं मौके से करीब 30 मीटर दूर बाइक के पास खड़ा था.

जरख जैसे ही बाहर आया तो उसने कूदकर भागने की कोशिश की. इस दौरान रास्ते में मैं आ गया तो उसने मुझ पर हमला कर दिया. जरख ने मेरा पैर जबड़े में दबा लिया. गांव वालों ने जरख को काबू किया. ग्रामीणों ने बताया कि जरख ने कुछ दिन पहले ही गांव के रामजीलाल की बकरी को अपना शिकार बना लिया था.

Advertisement

ग्रामीणों को हटने के लिए कहा पर हटे नहीं

फॉरेस्टर अधिकारी योगेश ने आगे बताया कि जरख को रेस्क्यू करने के दौरान हमने लोगों को मौके से हटने के लिए कहा था. मगर लोग नहीं हटे. जिसके कारण जरख डर गया और ग्रामीणों पर हमला करने लग गया.

इसी दौरान जरख ने एक किसान को पकड़ लिया जिसे छुड़वाने के लिए अन्य लोगों ने उसके डंडे मारे. डंडे मारने की वजह से जरख जंगल की तरफ भाग गया. वन विभाग की टीम अभी भी जरख की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 4 दिन बाद पकड़ा गया टाइगर, सरिस्का में शिफ्ट करने की तैयारी! खुशी से झूमे लोग