प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही है. मुख्यमंत्री के दावे के विपरीत आये दिन महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान के दौसा में समाज को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मनचले ने बेटी के सामने मां के कपड़े उतारकर कुकर्म का प्रयास किया गया.
बांदीकुई पुलिस थाना अधिकारी बृजेश मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदीकुई थाने पर एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि पीड़िता और उसकी बेटी घर पर अकेली थी. घरवाले किसी जरूरी कार्य से बाहर गए हुए थे. घर पर सिर्फ मां-बेटी थी.
पीड़िता ने डर के मारे पूरे कपड़े उतार दिए और आरोपी ने पीड़िता का वीडियो और फोटो बनाता रहा, आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा लेकिन पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया कि यह सब किसी को बताया तो तेरी फोटो वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दूंगा.
वीडियो वायरल होने की डर के चलते यह घटनाक्रम पीड़िता ने परिजनों को भी नहीं बताया लेकिन उधर आरोपी की हरकत इतनी बढ़ गई कि आरोपी पीड़िता को फोन करने लग गया और फेसबुक पर मैसेज कर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने बांदीकुई थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: रतनगढ़ में शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म, गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित