Dausa: NH 21 पर दूध के पैकेटों से भरे पिकअप ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, बिखरे पैकेटों को देखते ही लूटने की मची होड़

Dausa: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार रात दौसा जिले में नेशनल हाईवे 21 पर दो अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसे हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Dausa: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार रात दौसा जिले में नेशनल हाईवे 21 पर दो अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसे हुए हैं. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर दौसा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे युवक को सिकराय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. दूसरे हादसे में दूध के पैकेटों से भरे पिकअप ट्रक को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाकर यातायात बहाल कराया गया.  प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों हादसे दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे NH 21 पर बालाजी मोड़ और गुर्जर सीमला के पास हुए.

तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप को पीछे से मारी टक्कर

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाने में तैनात एएसआई शीशराम आर्य ने बताया कि पहला हादसा एक पिकअप का हुआ. जिसमें एक ट्रेलर ने दूध से भरी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. दूध से भरी पिकअप बालाजी मोड़ पर सप्लाई के बाद भरतपुर की ओर जाने के लिए कट पर खड़ी थी, तभी भरतपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी, जिससे पिकअप मौके पर ही पलट गई. हादसे में डेयरी वाहन में भरे दूध के पैकेट सड़क पर बिखर गए. बिखरे हुए दूध के पैकेट लूटने के लिए आसपास के लोगों में सड़क पर होड़ मच गई. लोग दूध के पैकेट अपने साथ ले जाते हुए नजर आए.  इस हादसे के चलते नेशनल हाईवे 21 पर क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटाने के लिए एनएचएआई की क्रेन मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रेलर को नहीं हटाया जा सका. इसके बाद कड़ी मशक्त कर पुलिस ने मौके पर निजी क्रेन बुलाकर डेयरी वाहन को सीधा कराया और सड़क  के यातायात को सुचारू कराया. इस दौरान हाईवे पर वाहनों की करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर लंबी कतारें लग गई. करीब घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

Advertisement

अज्ञात वाहन से टकराई  क्रेटा कार

दूसरा हादसा शनिवार रात करीब 1:48 बजे हुआ. जिसमें चालक क्रेटा में सवार होकर जयपुर से भरतपुर जा रहा था. रात करीब 1:45 बजे गुर्जर सिमला के पास अचानक कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस दौरान आगे चल रहा चालक मौके से फरार हो गया.  भीषण सड़क हादसे के कारण क्रेटा कार का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कार चालक हेमंत चौधरी (25) केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे को प्रथम दृष्टया में पुलिस हादसे का कारण चालक को झपकी आना मान रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Final: टीम इंडिया बनी T-20 की विश्व विजेता..राष्ट्रपति और पीएम से लेकर कई नेताओं ने दी बधाई

Advertisement