T20 World Cup 2024 Final: वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले गए टी-20 विश्व कप फाइनल (T20 World Cup) में टीम इंडिया की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है. 11 साल बाद विदेशी धरती पर भारतीय परचम लहराकर टीम इंडिया ने नया इतिहास रच दिया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
टी-20 विश्व कप फाइनल में जीत को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई. कभी न हार मानने की भावना के साथ, टीम ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में यह असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया! तुम पर हमें है नाज!"
My heartiest congratulations to Team India for winning the T20 World Cup. With the never-say-die spirit, the team sailed through difficult situations and demonstrated outstanding skills throughout the tournament. It was an extraordinary victory in the final match. Well done, Team…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 29, 2024
प्रधानमंत्री ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों को उनके प्रदर्शन पर गर्व है. इस विश्व कप को जीतकर आपने हर भारतीय का दिल जीत लिया है.
CHAMPIONS!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'विश्व विजयी भारत'... इसके साथ ही उन्होंने मैच में सही मात्रा में मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाकर देश को विश्व कप लाने के लिए टीम इंडिया के सभी ऊर्जावान खिलाड़ियों को तहे दिल से बधाई दी है और सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
विश्व विजयी भारत....
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 29, 2024
आईसीसी #T20WorldCup के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक विजय हासिल कर विश्व कप जीतकर टीम भारत ने माँ भारती को गौरवभूषित किया है।
यह विजय भारतीय टीम की मेहनत, लगन व ध्येयनिष्ठा का परिणाम है।
टीम भारत के समस्त ऊर्जावान खिलाड़ियों को हृदयतल से बधाई… pic.twitter.com/nxs1m97zKa
इसी कड़ी में राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा! भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC #T20WorldCup के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. टीम भावना और एकाग्रता के साथ खेले गए मैच में अद्वितीय और अतुलनीय जीत हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा!
— Diya Kumari (@KumariDiya) June 29, 2024
आईसीसी #T20WorldCup के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया।
टीम भावना व एकाग्रता के साथ खेले गए मैच में अद्वितीय व अतुलनीय विजय हासिल करने हेतु भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई व अशेष… pic.twitter.com/n7fQvrKjjO
वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया और विराट कोहली को बधाई दी है. सांसद राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, "वर्ल्ड कप में शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई! इसके साथ ही उन्होंने मैच पलटने के लिए सूर्या यादव की भी तारीफ की है. उन्होंने लिखा, "सूर्य, क्या शानदार कैच है! रोहित, यह जीत आपकी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है. राहुल, मुझे पता है कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी."
Congratulations to Team India on a spectacular World Cup Victory and a phenomenal performance throughout the tournament!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2024
Surya, what a brilliant catch! Rohit, this win is a testament to your leadership. Rahul, I know team India will miss your guidance.
The spectacular Men in… pic.twitter.com/lkYlu33egb
Congratulations Virat on an outstanding T20 career. You truly are signing off in grand style! pic.twitter.com/2fmud438C7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2024