'एसआई राजेंद्र सैनी की हत्या की गई' दौसा में ट्रेनी SI की मौत पर बोले पर गोविंद सिंह डोटासरा

दौसा में ट्रेनी एसआई राजेंद्र सैनी की मौत पर गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी है. उधर राजेंद्र की मौत के बाद, उनके साथियों के वॉट्सऐप ग्रुप में 13 दिन पहले भेजी गई एक भावुक चैट सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दौसा में ट्रेनी SI की मौत पर बोले पर गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में ट्रेन एसआई राजेंद्र सैनी के मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा में ट्रेनी एसआई की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिस्टम ने ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी को मार दिया. यह आत्महत्या नहीं है, सिस्टम के द्वारा की गई हत्या है. पर्ची से बनने वाले मुख्यमंत्री दो साल तक कोई निर्णय नहीं लिए. ईमानदारी से परीक्षा देकर सब इंस्पेक्टर बने हैं. उनके अंदर निराशा का भाव आया, निराशा भाव के चक्कर में उनकी मौत हो गई है.

सीएम पर डोटासरा का हमला

डोटासरा ने आगे SOG के वीके सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे स्पीच दे रहे हैं, जैसे कोई राजनेता भी नहीं दे सकता. एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री चुप हैं. कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल ने पहले तो कोई निर्णय नहीं किया और हाई कोर्ट के फैसला आने के बाद अब डिविजनल बेंच के अंदर वकील ही नहीं खड़ा किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कोई विजन नहीं है.

ये युवा, ये नौकरियां और प्रदेश के लोगों की समस्या भाड़ में. मुख्यमंत्री को तो अपनी पर्ची कायम रखनी है. आने वाले पंचायत के चुनाव निकाय चुनाव में इनको जनता बता देगी, सरकार पर्ची से नहीं विवेक से चलती है.

 आत्महत्या या दुर्घटना?

बता दें कि भरतपुर निवासी 30 वर्षीय ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की सोमवार रात दौसा में जड़ाव फाटक के पास एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. यह एक दुर्घटना है या आत्महत्या, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. राजेंद्र सैनी धौलपुर पुलिस लाइन में ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. लेकिन हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द किए जाने से वे काफी निराश थे. 

वॉट्सऐप ग्रुप में भावुक चैट

राजेंद्र की मौत के बाद, उनके साथियों के वॉट्सऐप ग्रुप में 13 दिन पहले भेजी गई एक भावुक चैट सामने आई है. जिसमें राजेंद्र ने अपने मानसिक तनाव और पारिवारिक परेशानियों का जिक्र किया था. चैट में राजेंद्र ने लिखा था, 'मेरी उम्र 30 वर्ष हो गई है और मेरी सिस्टर मुझसे 3 साल छोटी है. अभी शादी भी नहीं की है, यह सोचकर कि सर्विस के बाद कर लेंगे. मैं मेरी शादी करूं या सिस्टर की या आगे पढ़ाई करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा. पापा की तबीयत भी खराब है, कब स्वर्ग सिधार जाएं पता नहीं.' पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र दौसा में एक कमरा किराए पर लेकर ईओ (EO) भर्ती परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

'बकरियां दे दीं, वह भी बीमार!' मुआवजे को लेकर झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित कर रहे शिकायत

Rajasthan: '5 करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी और शहीद का दर्जा', ये सब मिलेगा तभी होगा ट्रेनी दरोगा का अंतिम संस्कार!