Deeg Video Viral: डीग के साइबर ठगों का दावत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि बदमाश पुलिस थाने में बेखौफ होकर दावत खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो डीग जिले के जुरहरा थाने का बताया जा रहा है. ठगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है- 'एक फोन पर हो जावे सारे काम'. बदमाश शकील के अलावा तौहीद, उमर और अपना रुतबा दिखाते नजर आ रहे हैं. तौहीद के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगने लगे हैं. यूजर्स सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए पुलिस-अपराधी के सांठगांठ की बात कह रहे हैं.
थाने में साइन करने आया था हिस्ट्रीशीटर
वीडियो वायरल होने के बाद एनडीटीवी से बात करते हुए डीग एसपी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि यह वीडियो जुरहरा थाने का 23 दिसंबर का है. दावत कांस्टेबल के प्रमोशन की खुशी में हुई थी. इसमें दिख रहा अपराधी थाने में साइन करने आया था और हिस्ट्रीशीटर होने के चलते हर महीने थाने में बुलाया जाता है. यह तीनों एक साथ पहुंचे थे और दावत खाने बैठ गए. इसी दौरान वीडियो में कैद हो गए.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू
एसपी ने कहा कि कामा एडिशन एसपी को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच होने पर दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत साइबर ठगों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाना लक्ष्य बताया.
यह भी पढ़ेंः पुलिस पर हमला, आंसू गैस और छावनी बना इलाका... राजस्थान में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने पर हो गया बड़ा बवाल