Rajasthan News: झुंझुनू में स्पा सेंटर की आंड़ में चल रहा गंदा काम, पुलिस ने 7 युवतियों को पकड़ा

झुंझुनूं में स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि की शिकायत मिलने पर पुलिस ने 7 युवतियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनूं में स्पा सेंटर से 7 युवतियां गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में स्पा सेंटर की आंड में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. झुंझुनूं में कोतवाली पुलिस ने एक स्पा सेंटर से सात युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को जब्त कर लिया गया है. स्पा सेंटर के संचालक की पुलिस तलाश कर रही है. 

स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि की शिकायत

शहर कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि पंचदेव मंदिर के पास बगड़ रोड पर एक गली में मॉर्डन स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि के बारे में शिकायत मिल रही थी. रविवार को सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में टीम ने दबिश दी. वहां पर मणिपुर और उत्तराखंड की रहने वाली सात युवतियां और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. 

स्पा सेंटर का संचालक चिड़ावा निवासी अशोक पुत्र श्यामसुंदर सैनी मौके पर नहीं मिला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसका मोबाइल बंद आ रहा है. मौके से स्पा सेंटर संचालन का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. स्पा सेंटर से पकड़ी गई सभी युवतियां 28 से 35 साल की हैं. 

CCTV कैमरों की DVR से खुलेगा राज

पुलिस पूछताछ में बताया कि वे कुछ महीनों से इस स्पा सेंटर में काम करती है. स्पा सेंटर के ऊपर पर बने कमरों में ही रहती है और नीचे बने स्पा सेंटर पर काम करती है. स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को जब्त कर लिया गया है, जिसकी जांच कराई जाएगी. इसी डीवीआर से स्पा सेंटर के राज खुलेंगे. जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार है, वह वहां पर खाना बनाने का काम करता है.

Advertisement

पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि को लेकर पूछताछ चल रही है. आपको बता दें कि शहर में कई जगहों पर स्पा सेंटर चल रहे है. जिन पर अवैध और संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.

यह भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत