Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट साफ हो गया है. जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हुई है. वहीं बीजेपी ने बहुमत के साथ यहां जीत दर्ज कर रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हम दिल्ली की जनता के फैसले को दिल से स्वीकर करते हैं, हम जनादेश स्वीकार करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह लोगों का काम अब भी करेंगे और निजी तौर पर उनके दुख-सुख सभी में शामिल होंगे.
रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए है जनता का जो फैसला हो उसे हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. जनता का फैसला सीर माथे पर. मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं जिस उम्मीद के साथ जनता ने जीताया है उसपर खड़े उतरेंगे. हमने पिछले 10 साल में जनता ने जो मौका दिया तो बहुत सारे काम किये शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से राहत पहुंचाने की कोशिश की. अब जो हमें जनता ने फैसला दिया है. हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे.
व्यक्तिगत रूप से लोगों को जरूरत में काम आएंगे
केजरीवाल ने आगे कहा, व्यक्तिगत तौर पर जो जरूरत होगी हम सुख-दुख में साथ देंगे. हम कोई सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए थे. हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए लोगों के काम आ सकें. हम आगे भी सभी के लिए काम आएंगे. मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने चुनाव में शानदार काम किया है. उन्होंने इस चुनाव के दौरान बहुत कुछ सहा है इसके लिए मैं उन्हें दिल से बधाई देना चाहता हूं.
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव हुआ है. इसमें बीजेपी को जहां 48 सीट मिलती दिख रही ही है वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीट मिलते दिख रही है. जबकि कांग्रेस का सुपड़ा साफ दिख रहा है.
यह भी पढ़ेंः Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की 200 से ज्यादा वोटों से जीत, बिधूड़ी ने दी कड़ी टक्कर